
फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' की स्टारकास्ट यानी कार्तिक आर्यन, सोनू सिंह और अभिनेत्री नुसरत भरुच पत्रिका डॉट कॉम के आॅफिस पहंचे। बता दें कि यह फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। इस फिल्म से मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह ने भी कमबैक किया है। फिल्म में हनी सिंह का एक गाना है 'दिल चोरी साडा'। यह गाना काफी हिट हो रहा है।

कार्तिक आर्यन, सोनू सिंह और नुसरत से हमारी टीम के लोगों ने उनकी फिल्म के बारे में सवाल जवाब भी किए और एक गेम भी खेला। बता दें कि इन तीनों की जोड़ी पहले प्यार का पंचनामा में नजर आ चुकी है। तीनों कई सालों से साथ हैं इसलिए तीनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है जो कि देखते ही पता चलता है।

बता दें कि फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' रोमांस वर्सेज ब्रोमांस पर आधारित है। कार्तिक का कहना है कि यह फिल्म 'प्यार का पंचनामा'से अलग है और दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फोटोज: अनुग्रह सोलोमन