script

दुबई में फंसे सोनू निगम का 3 साल पुराना अजान वाला ट्वीट फिर से हुआ वायरल, अदनान सामी ने दिया साथ

locationमुंबईPublished: Apr 22, 2020 03:53:45 pm

2017 में सोनू ने ट्वीट्स के जरिए बताया था कि कैसे सुबह की अजान से उनकी नींद में खलल पड़ती है। सोनू ने मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उनके इस ट्वीट के बाद खूब बवाल मचा था।

दुबई में फंसे सोनू निगम का 3 साल पुराना अजान वाला ट्वीट फिर से हुआ वायरल, अदनान सामी ने दिया साथ

दुबई में फंसे सोनू निगम का 3 साल पुराना अजान वाला ट्वीट फिर से हुआ वायरल, अदनान सामी ने दिया साथ

मुंबई। बॉलीवुड गायक कलाकार सोनू निगम फिलहाल दुबई में हैं। लॉकडाउन की वजह से वे स्वदेश नहीं लौट पाए। इसी बीच उनके अजान पर किए गए एक पुराने ट्वीट को लेकर फिर से बवाल मचा है। कुछ कट्टरपंथी उनके इस ट्वीट के आधार पर उन्हेंं निशान बना रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी मूल के भारतीय गायक अदनान सामी ने सोनू का समर्थन किया है।

दुबई में फंसे सोनू निगम का 3 साल पुराना अजान वाला ट्वीट फिर से हुआ वायरल, अदनान सामी ने दिया साथ

अदनान सामी ने अपने ट्विटर पर सोनू के समर्थन में लिखा,’जहां तक सोनू निगम की बात है, उनकी गायकी को भूल जाएं जो कि अविश्वसनीय रूप से सुंदर है, वह एक सच्चा भाई है जो हमेशा मेरे साथ रहा है और मेरे अपने की तरह प्यार करता है। मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि वह सभी धर्मों का आदर करता है। कृपया उसे अकेला छोड़ दें। मैं सोनू निगम के साथ हूं।’

दुबई में फंसे सोनू निगम का 3 साल पुराना अजान वाला ट्वीट फिर से हुआ वायरल, अदनान सामी ने दिया साथ

पिछले कुछ दिनों से ट्वीटर पर लोग सोनू निगम के पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर कर दुबई में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोनू ने उस समय अपमानजनक बात कही थी, अब चूंकि वे अरब कंट्री में हैं, तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए। लोगों का यह भी कहना है कि अब दुबई में पांचों वक्त की नमाज के दौरान अजान की आवाज से उन्हें दिक्कत हो रही होगी। वहीं, लोग सोनू के समर्थन में भी आ गए हैं। समर्थकों का कहना है कि सोनू सभी धर्मों का समान रूप से आदर करते हैं। जहां तक अजान की बात है तो वह लाउडस्पीकर को लेकर थी और इसी तरह उन्हें मंदिर, गुरुद्वारों के लिए भी कहा था।

https://twitter.com/hashtag/WithYouSonuNigam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि सोनू निगम ने अप्रैल, 2017 में ट्वीट्स के जरिए बताया था कि कैसे सुबह की अजान से उनकी नींद में खलल पड़ती है। सोनू ने मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उनके इस ट्वीट के बाद देश में खूब बवाल मचा था और लोगों ने सोनू को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो