26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड दिग्गज पर भड़के सोनू निगम, कहा- मेरे मुंह मत लगना…तेरा वीडियो मेरे पास पड़ा है, देखें वीडियो

सोनू ( Sonu Nigam ) ने अपने नए वीडियो में कहा कि मैंने सिर्फ नए लोगों से नम्रता से पेश आने और उनको मौका देने की बात कही थी। ना ही मैंने अपने वीडियो में किसी व्यक्ति विशेष का नाम लिया। इसके बाद सोनू कहते हैं कि भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया। मेरे मुंह मत लगना।

2 min read
Google source verification
भूषण कुमार पर भड़के सोनू निगम, कहा- मेरे मुंह मत लगना...तेरा वीडियो मेरे पास पड़ा है... देखें वीडियो

भूषण कुमार पर भड़के सोनू निगम, कहा- मेरे मुंह मत लगना...तेरा वीडियो मेरे पास पड़ा है... देखें वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने टी-सीरीज के भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) को एक वीडियो कहा है कि उन्होंने गलत आदमी से पंगा ले लिया। सोनू के पास भूषण का एक वीडियो पड़ा है, जिसे वे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने की बात कह रहे हैं।

ये है मामला
सोनू निगम ने हाल ही एक वीडियो में कहा था कि फिल्मों की तरह बॉलीवुड संगीत जगत में भी आत्महत्या की खबरें आ सकती हैं क्योंकि दो लोगों के एकाधिकार के चलते नए कलाकारों को मौके नहीं मिल पा रहे हैं। वे परेशान हैं। सोनू के अनुसार, इसके बाद 6 लोगों ने उनके खिलाफ अखबार में प्रेस रिलीज छपवा दी। इस प्रेस रिलीज के बाद सोनू ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें वह भूषण कुमार को कहते नजर आ रहे हैं कि गलत आदमी से पंगा ले लिया।

ये कहा वीडियो में

सोनू ने अपने नए वीडियो में कहा कि मैंने सिर्फ नए लोगों से नम्रता से पेश आने और उनको मौका देने की बात कही थी। ना ही मैंने अपने वीडियो में किसी व्यक्ति विशेष का नाम लिया। इसके बाद सोनू कहते हैं कि भूषण कुमार तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया। मेरे मुंह मत लगना। वो दिन भूल गया जब मेरे पास आता था सोनू भाई मेरा एलबम कर दो, दीवाना कर दो। मुझे सहारा श्री से बचा लो, ठाकरे से मिलवा दो, अबू सलेम से बचा लो।

वीडियो कर देंगे वायरल

सोनू ने कहा कि उनके पास भूषण कुमार का एक वीडियो पड़ा है। उसे वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देंगे और बड़ी धूमधाम से अपलोड करेंगे। सोनू ने इस वीडियो के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया लेकिन ये जरूर कहा कि उसने क्यों बैकआउट किया, मीडिया इस बात को जानता है। मेरे पास वो वीडियो है।

View this post on Instagram

You might soon hear about Suicides in the Music Industry.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

गौरतलब है कि सोनू निगम ने इससे पहले वाले वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा माफिया है। इसे दो लोग, दो कंपनी कंट्रोल करते हैं। नाम नहीं लूगा। ये ही लोग तय करते हैं कि कौन गाएगा और कौन नहीं। क्या रेडियो पर बजेगा और क्या फिल्मों में। साथ ही उन्होंने म्यूजिक कंपनियों से गुजारिश की थी कि नए लोगों से नरमी से पेश आएं, उनको मौके दें। कहीं ऐसा ना हो कि लोग परेशान होकर आत्महत्या करना शुरू कर दें।