
मशहूर सिंगर सोनू निगम एक विवाह समारोह में गाना गाने के लिए गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई विचार नहीं है। जोधपुर एयर पोर्ट के बाहर कार की छत पर बैठ कर उन्होंने कहा, 'किसी नेता की तारीफ कर देने का मतलब यह नहीं होता कि राजनीति में शामिल हो रहा हूं।'

बता दें, सोनू निगम एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हाल ही में जोधपुर पहुंचे थे। एयर पोर्ट से बाहर निकलते ही उन्हें उनके चाहने वालों ने घेर लिया।

हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे राजनीति में शामिल नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया गया तो मैने वहां प्रधानमंत्री की तारीफ कर दी।

गौरतलब है कि सोनू निगम ने मस्जिदों में सुबह होने वाली अजान को लेकर दिए गए एक बयान दिया था जिसे लेकर देश में बहस छिड़ गई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर फतवा जारी कर दिया।