14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब तिलमिलाए सोनू निगम ने राजनीति में एंट्री को लेकर कर दिया एलान!

जब तिलमिलाए सोनू निगम ने राजनीती में एंट्री को लेकर कर दिया एलान

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 30, 2018

SONU NIGAM

मशहूर सिंगर सोनू निगम एक विवाह समारोह में गाना गाने के लिए गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई विचार नहीं है। जोधपुर एयर पोर्ट के बाहर कार की छत पर बैठ कर उन्होंने कहा, 'किसी नेता की तारीफ कर देने का मतलब यह नहीं होता कि राजनीति में शामिल हो रहा हूं।'

SONU NIGAM

बता दें, सोनू निगम एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हाल ही में जोधपुर पहुंचे थे। एयर पोर्ट से बाहर निकलते ही उन्हें उनके चाहने वालों ने घेर लिया।

SONU NIGAM

हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे राजनीति में शामिल नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया गया तो मैने वहां प्रधानमंत्री की तारीफ कर दी।

SONU NIGAM

गौरतलब है कि सोनू निगम ने मस्जिदों में सुबह होने वाली अजान को लेकर दिए गए एक बयान दिया था जिसे लेकर देश में बहस छिड़ गई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर फतवा जारी कर दिया।