scriptVideo: 16 साल की उम्र में सोनू निगम ने गाया था महाभारत का टाइटल सॉन्ग, वायरल हो रहा है 31साल पुराना वीडियो | Sonu Nigam shares 31 year old video is viral on social media | Patrika News

Video: 16 साल की उम्र में सोनू निगम ने गाया था महाभारत का टाइटल सॉन्ग, वायरल हो रहा है 31साल पुराना वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: May 07, 2020 01:37:32 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

सोनू निगम (Sonu Nigam)ने शेयर किया 31 साल पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Sonu NigamMahabharat title song

Sonu Nigam Mahabharat title song

नई दिल्ली। कोरोना वायस ने दुनिया की रफ्तार पर लगाम लगा दी है, इसके संक्रमण से बचने के लिए सेलेब्स लाइम लाइट से दूर, अपने घरों में हैं, ऐसे में ये सेलेब्स अपनी पुरानी यादों को तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपने चाहने वालों तक भेज कर यादों को ताज़ा कर रहे हैं। इसके लिए सबसे बेहतर माध्यम सोशल मीडिया है, जिन पर वे सबके साथ शेयर कर रहे हैं, और लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सिंगर सोनू निगम का सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे लोग दिलचस्पी से देख भी रहे हैं, एवं अपने कमेंट भी इस वीडियो पर कर रहे हैं।

ये वीडियो उस समय का है जब सोनू निगम महज 16 साल के थे यानी लगभग आज से 31 साल पुराना वीडियो सामने आया है। वीडियो में सोनू निगम अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। जानकार इस वीडियो को सन 1989 का बता रहे हैं, ये वीडियो उस वख्त है जब इसमें सोनू निगम अधारशिला अवॉर्ड फंक्शन के मौके पर महाभारत का टाइटल ट्रैक गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देख कर हर कोई सोनू निगम से इम्प्रेस हो रहा है।

View this post on Instagram

Here is a performance from Natraj Awards ceremony held at Talkatora Indore Stadium in January, 1989. From being a child artist on stage since 1977 to this in Jan 1989 when I had just emerged as an adolescent in the Delhi music scenario and had started making waves as a proper male singer, those were life changing days. You can see Mr. Anu Malik ji and Mr. Shabbir Kumar ji standing at the back. Just 6 months before this program, I had won my second biggest competition at Yaadgar E Rafi society in Siri fort where I had sung ‘Chal Ud Jaa Re Panchi’ and then after 2 months in September, 1988, there was a night in the name of Shankar Jaikishan where I had sung ‘Kahaan Jaa Raha Hai Tu Aye Jaane Vaale ‘ which was a massive hit. That is the song that I’m singing here again on popular demand. This was my 2nd time rendition of ‘Kahaan Jaa Raha Hai Tu Aye Jaane vaale ‘ after the Shankar Jaikishan night rendition of September, 1988. The program was organised by Ambassador Cultural Society. Courtesy : Mr. Amarjit Singh Kohli and Mr. Prem Bhatia

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “यह वीडियो दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम का है जहां मैंने महाभारत का टाइटल सॉन्ग गाकर सुनाया था, वह कार्यक्रम आज भी मेरे मस्तिष्क पटल पर अंकित है, और मेरी अच्छी यादों में से एक है।”

पुराने समय को याद करते हुए सोनू ने लिखा कि, “ये वह दौर था जब हमारे पास यूट्यूब जैसा कोई साधन नहीं था।”

सोनू निगम काफी समय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं, जिस पर उन्होंने यह बात भी कही है कि, “अगर में इस समय भारत आता हूँ तो ऐसे में यह अपने परिवार और पिता को मुसीबत में डालेंगे जैसा होगा, इसी लिए वे भारत आने से परहेज करते रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो