22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद सेकंड में 30 साल के इस लड़के ने बदल डाली सबकी सोच, सोनू निगम को भी खड़े होकर बजानी पड़ी थी ताली

बॉलीवुड में सिंगर के नाम पर एक से एक धुरंधर भरे पड़े हैं, लेकिन एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद ये कहना गलता नहीं होगा कि 'किसी को भी जल्दबाजी में जज नहीं करना चाहिए'. वीडियो में एक लड़के ने सोनू निगम (Sonu Nigam), श्रेया गोसाल (Shreya Ghoshal) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 09, 2022

x_factor_1.jpg

चंद सेकंड में 30 साल के इस लड़के ने बदल डाली सबकी सोच, सोनू निगम को भी खड़े होकर बजानी पड़ी थी ताली

बॉलीवुड सिंगर्स किसी भी पहचान के मोहताज नहीं. आज के समय में हर कोई बॉलीवुड में कई मशहूर सिंगर्स का नाम आसानी से बता सकता है. बॉलीवुड में आए दिन नए-नए सिंगर्स की आवाज सुनने को मिलती है. इन सिंगर्स में कुछ बेहद पुराने हैं तो कुछ बस कुछ समय पुराने हैं, जैसे 90 दशक के. इसके अलावा सिंगर्स की तरह की रियलिटी शो का काफिला भी काफी पुराना है. जहां एक से एक अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते हैं और जज उनकी तारीफों के पूल बांध देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पुराना है, लेकिन इसको देखने के बाद ये कहना गलता नहीं होगा कि 'किसी को भी जल्दबाजी में जज नहीं करना चाहिए'.

वीडियो 4 मिनट है, लेकिन इसमें कुछ ही सेकंड्स में एक 30 साल लड़का वो कर दिखाता है कि वहां मौजदू हर कोई खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हो जाता है. दरअसल, ये वीडियो 'X Factor Show' का है, जब इसमें सोनू निगम (Sonu Nigam), श्रेया गोसाल (Shreya Ghoshal) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जज हुआ करते थे. वायरल वीडियो में एक शख्स स्टेज पर आता है और वो क्या गाने वाला है उसके बारे में बताता है. जज उससे उसकी उम्र पूछते हैं तो वो 30 साल बताता है. इसके बाद सभी जज उनको हल्के में लेते हैं और उसको शुरू करने के लिए कहते हैं. शुरूआत में सभी ने उसके चुलबुल अंदाज से ही उसको जज कर लिया था.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ अक्षय कुमार का नया गाना Saare Bolo Bewafa, खतरनाक लुक में दिखे खिलाड़ी कुमार

इसके बाद वो अपना परफॉर्मेंस शुरू करता है और स्टेज पर घूम कर खड़ा होता है, जिसको देखने के बाद श्रेया घोसाल कहती हैं कि 'ये तो घूम गया'. उसके बाद पीछे से गाने का म्यूजिक बजता है और 30 साल का ये लड़का अपना गाना शुरू करता है, जिसकी आवाज सुनने के बाद हर किसी का चेहरा चौंकने वाला होता है. खास बात ये होती है कि वो लड़का गाने के साथ-साथ MJ (Michael Jackson) के स्टाइल में पूरे स्टेज पर डांस भी करता है, जो सभी को बेहद पसंद आता है. लड़के ने अक्षय कुमार की फिल्म 'फिर हेरा फेरी' का गाना 'जब भी कोई हसीना' गाया होता है. लड़के की परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद वहां मौजूद सभी लोग और तीनों जज्स उसके लिए स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए तालियां बजाते हैं.

VIDEO का आनंद लेने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में Alia Bhatt से भी ज्यादा खूबसूरत थीं गंगूबाई, मुंबई के डॉन की अनदेखी फोटो आई सामने