17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं मरीना कुंवर जिसके वीडियो से सोनू निगम ने धमकाया भूषण को, विवाद के बीच बोलीं- डिप्रेशन में हूं

अपने वीडियो में सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) का नाम लेते हुए दो बार मरीना कुंवर ( Marina Kuwar ) का नाम लिया। यह भी कहा कि वह क्यों बैकआउट हुई। साथ में जोड़ दिया कि मुझे नहीं पता, लेकिन मीडिया को सब पता है। माफिया ऐसे ही काम करता है। सोनू ने दावा किया कि उसका वीडियो उनके पास है।

2 min read
Google source verification
कौन हैं मरीना कुंवर जिसके वीडियो से सोनू निगम ने धमकाया भूषण को, विवाद बढ़ने पर बोलीं- मैं डिप्रेशन में हूं

कौन हैं मरीना कुंवर जिसके वीडियो से सोनू निगम ने धमकाया भूषण को, विवाद बढ़ने पर बोलीं- मैं डिप्रेशन में हूं

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने अपने वायरल वीडियो में टी-सीरीज के भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) का नाम लेते हुए कहा था कि गलत आदमी से पंगा ले लिया। साथ ही एक वीडियो क्लिप उनके पास सुरक्षित पड़े होने की धमकी दी थी। इस दौरान उन्होंने नाम एक नाम भी लिया, वह नाम है मरीना कुंवर ( Marina Kuwar ) । अब मरीना ने एक ट्विट कर अपनी व्यथा को अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्त किया है।

कौन है मरीना कुंवर ( Who is Marina Kuwar )

मरीना कुंवर टीवी एक्ट्रेस हैं। पिछले कुछ सालों में उनका नाम टीवी के इतर ज्यादा सुर्खियों में रहा। रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का नाम रेप के मामले में सामने आया, उस समय उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी। मरीना ने भी राम रहीम से मुलाकात के दौरान के अपने अनुभव बताए थे। बता दें कि इस मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद ही मरीना ने सामने आकर राम रहीम की हरकतों का कच्चा चिट्ठा खोला था। साल 2018 में भी मरीना का नाम सुर्खियों में आया। इस बार उन्होंने भूषण कुमार पर मीटू के आरोप लगाए थे। मीडिया में उनके आरोप लगाते हुए के वीडियो आज भी वायरल हो रहे हैं।

मरीना ने 'शपथ, 'आहट', 'सीआईडी', 'जग्गू दादा' जैसे शोज में काम किया है। खबर ये भी थी कि उनको अक्षय कुमार स्टारर 'मिलियन डॉलर बेबी' के लिए अप्रोच किया गया था। ये प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका।

क्या कहा सोनू निगम ने

अपने वीडियो में सोनू निगम ने भूषण कुमार का नाम लेते हुए दो बार मरीना कुंवर का नाम लिया। यह भी कहा कि वह क्यों बैकआउट हुई। साथ में जोड़ दिया कि मुझे नहीं पता, लेकिन मीडिया को सब पता है। माफिया ऐसे ही काम करता है। सोनू ने दावा किया कि उसका वीडियो उनके पास है। भूषण को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर उसका वीडियो डाल दूंगा। और बड़ी धूमधाम से डालूंगा।

मरीना का ट्वीट हुआ वायरल

इसी बीच मरीना ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश शेयर किया है। मरीना ने लिखा,' जब जीवन मेंं कुछ अनचाही घटनाओं के कारण आपके जीवन में जबरदस्त बदलाव आते हैं तो आप डिप्रेशन में जाना पसंद करते हैं। कोई नहीं जानता इन घटनाओं ने आपके जीवन को कितनी बुरी तरीके से प्रभावित किया हे। कभी कभार हम हार मान लेते हैं और अपना जीवन खत्म कर लेते हैं। मैं बहुत डिप्रेश महसूस कर रही हूं।'