
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक 10 साल की बच्ची के ऑपरेशन का जिम्मा लिया है। इस बच्ची की सुध लेते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "चलिए इस बच्ची को स्वस्थ करते हैं, तैयारी कीजिए 28 तारीख को होगी सर्जरी"
दरअसल एक शक्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, "सोनू सूद सर, एक 10 साल की बच्ची जो मुंबई में अपने गरीब मां-बाप के साथ रहती है, उस बच्ची के पीछे रीढ़ की हड्डी में क्रेक आया है और पस जम गया है, डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करने को कहा है। कृपया उस बच्ची की मदद कीजिए।" इस ट्वीट पर सोनू सूद ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, चलिए इस बच्ची को स्वस्थ करते हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं देकर फैन्स उनकी सराहना कर रहे हैं अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद की है। ऐसे में वे जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उभर कर सामने आए हैं। इसी बीच अभिनेता ने इस 10 साल की बच्ची की सर्जरी का जिम्मा लेकर मानवता की मिसाल पूरी की है।
Published on:
24 Oct 2020 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
