23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonu Sood के नेक कामों को देख राजनीति में होने लगी उथल पुथल, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी कही ये बड़ी बात

सोनू सूद( sonu sood helps migrant workers)की टीम अब तक 16-17,000 प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचा चुकी है मुंबई में उनकी बढ़ती लोकप्रियता शिवसेना को नहीं सुहा रही है

2 min read
Google source verification
sonu sood helps migrant workers

sonu sood helps migrant workers

नई दिल्ली । करोना वायरस(Coronavirus Lockdown) के दौरान लॉकडाउन में फसें प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब देश के लिए भी एक बड़ा नाम बन चुके है अब एक्टर सोनू सूद (sonu sood helps migrant workers)के नेक कामों की चर्चा हर जगह सुनने को मिल रहा है। लेकिन जहां इस एक्टर के कामों से लोगों को मदद मिल रही है तो वही उनकी पीछे राजनीति का खेल भी खेला जा रहा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच इस मुश्किल की घड़ी में गरीब मजदूरों के लिए उन्होंने जो काम किया हैं उसे ताउम्र भुला पाना मुश्किल है। अब खबरें ये सुनने को मिल रही हैं। कि सोनू सूद(Sonu Sood Opens Up On Politics) ये सभी काम राजनीति फायदे के लिए कर रहे हैं लेकिन एक्टर ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया है। उन्होंने ने कहा कि वह जो कर रहे हैं, 'पूरी तरह प्रेमवश' कर रहे हैं।

सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि 'मेरे द्वारा किए गए कामों में भले ही सवाल उठाये जा रहे हो लेकिन इसके बावजूद भी मै लोगों की मदद करना बंद नहीं करुंगा। उन्होंने कहा- जब तक लोग मुझसे मदद मांगेंगे मैं उनकी मदद के लिए हमेशा आगे खड़ा रहूंगा। ये सब बस मैं प्रेमवश कर रहा हूं। मैं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद करना चाहता हूं।'

सूद ने आगे कहा, 'कि लोगों के द्वारा इस तरह के सवाल उठाने से मैं कमजोर नही होता,बल्कि अंदर से और अधिक हिम्मत आ जाती है और मै पूरे जोश के साथ और अधिक काम करता हूं। और मेरी इच्छा है कि हर मजदूर को अपने घर पहुंचने तक काम करता रहूं। यात्रा पूरे जोश से जारी रहेगी। किसी को बेघर नहीं रहना चाहिए। हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं।'

सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'दबंग' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। बात दें कि सोनू विलेन के किरदार में काफी पसंद किए जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में अबतक कई तरह के किरदारों को जिया है।