
Sonu Sood
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। लॉकडाउन के दौरान जब प्रवासी मजूदर व गरीब लोग पैदल ही अपने घर निकलने के लिए मजबूर हो गए थे तब सोनू सूद ने अपने खर्चे पर हजारों लोगों को बस व ट्रेन द्वारा घर पहुंचाया। इसके साथ ही वह अभी भी लोगों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो उनसे मदद मांगता है, सोनू बिना देर किए उनकी मदद करते हैं। ऐसे में हर कोई उनके इस नेक काम की तारीफ कर रहा है। अब हाल ही में पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी सोनू सूद की तारीफ में एक मैसेज आया है।
आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं
दरअसल, पीछे तो देखो वायरल वीडियो से फेमस हुए अहमद शाह ने सोनू सूद के काम की तारीफ की है। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सोनू सूद के काम की प्रशंसा कर रहे हैं। वीडियो में अहमद कहते हैं, 'हैलो सोनू सूद सर, कैसे हैं, ठीक हैं? मैं भी ठीक हूं। मैं अहमद शाह हूं। मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार। आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आई लव यू, खुश रहें।' अहमद शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramCute love Message from little Angels Ahmad shah nd Umer for @sonu_sood Sir ❤❤
A post shared by Peer Ahmad Shah (@cuteahmadshah01) on
सोनू सूद को किया गया सम्मानित
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की तरफ से 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दिया गया। अवॉर्ड मिलने पर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने सोनू सूद को बधाई दी। वहीं, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी बधाई देते हुए कहा कि आप इसके हकदार हैं। प्रियंका ने लिखा, 'बधाई, सोनू सूद। आप इसके हकदार थे। आप लगातार भगवान का काम कर रहे हैं और यह बहुत प्रेरणादायक है। शुक्रिया जो भी आपने किया।'
इसके बाद सोनू सूद ने प्रियंका को जवाब देते हुए लिखा, 'आपके हौसला बढ़ाने वाले शब्दों के लिए शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा। आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं और मैं भी उनमें से एक हूं। दुनिया को मोटिवेट करते रहिए क्योंकि आप एक सच्ची हीरो हैं। खूब सारा प्यार।'
Published on:
01 Oct 2020 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
