
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से एक स्टूडेंट ने मदद मांगी तो अभिनेता ने ऐसा जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि सोनू सूद ने ऐसे बच्चे की मदद की है जिसके सिर से पिता का साया भी उठ चुका है।
दरअसल, देवरिया के एक छात्र सूर्य प्रकाश यादव ने ट्विटर के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सोनू सूद से मदद मांगी, उन्होंने लिखा, "सर, मेरे पापा नहीं है, मां गांव में आशा कार्यकर्ता है, हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, परिवार की आय सालाना 40000 है, यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में मेरे 88% और 12वीं में 76% था। मुझे पढ़ना है प्लीज मेरी मदद कीजिए।"
इस पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "मम्मी को बोल देना तेरा बेटा इंजीनियर बन रहा है" सोनू सूद के इस ट्वीट पर यूजर के रिएक्शन आ रहे हैं और वह अभिनेता की सराहना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की काफी मदद कर रहे हैं। उन्होंने लॉक डाउन होने के साथ ही प्रवासी मजदूरों की मदद करना शुरू की। यह कारवां आज भी निरंतर चला आ रहा है वह लोगों की मदद से पीछे नहीं हट रहे हैं।
Published on:
07 Nov 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
