
sonu sood
अभिनेता रणवीर और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'सिंबा' में अभिनेता सोनू सूद ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया है। लेकिन खबर है कि इन दिनों वह अपने एक पर्सनल विवाद के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। सामने आई खबरों के मुताबिक, सोनू सूद अपने घर पर गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे थे जिसके लिए उन्हें नोटिस दिया गया है।
यह है मामला
ताजा खबरों के मुताबिक, सोनू सूद जुहू इलाके स्थित अपने घर में गैरकानूनी तरीके से होटल चलाते हैं। उन्होंने अपने इस घर को होटल में तब्दील कर दिया है। इस मामले में मुंबई महानगर पालिका ने सोनू सूद को नोटिस भेजकर फटकार लगाई है। नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने बिना अनुमति ये निर्माण किया है।
सोनू सूद ने दी सफाई
इस मामले पर बातचीत करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि जिस जगह होटल चल रहा है उसका पेपर वर्क किया जा रहा है। इसमें कुछ देरी हो रही है। उन्होंने कोई गैरकानूनी काम या कोई गलती नहीं की है।
Published on:
28 Jan 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
