
सोनू सूद
बालीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के चलते असल जिंदगी में भी हीरो बन गए हैं।उनके इस कार्य की सराहना बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर दिग्गज नेता तक करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।इसी बीच में राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले।
उन्होंने राज्यपाल से चर्चा कर बताया कि किस प्रकार प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेज रहे हैं। इस पर राज्यपाल ने सोनू के कार्य की सराहना की और उन्हें अपना समर्थन भी दिया। इसी के साथ तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी एक्टर के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
एक्टर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर लिखा है "एक सुपर हीरो सामने आकर बिना थके काम कर रहा है, ताकि उस देश के जरूरतमंद नागरिक अपने घरों को सुरक्षित पहुंच सकें। यह एक खूबसूरत निस्वार्थ काम है, जिसके जरिए हजारों लोगों के दुख कम हो रहे हैं । आपके इन नए काम को आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी। मुझे आप पर गर्व है इसी प्रकार अन्य सेलिब्रिटी भी एक्टर के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
Published on:
31 May 2020 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
