
Sonu Sood receiving request to reach salon or wine shop
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus In India) का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है। आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। लेकिन इस लॉकडाउन से गरीब व मजदूर लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) की परेशानी का आलम ये है कि न खाने के लिए खाना है और न जेब में पैसे। ऐसे में ये लोग पैदल ही अपने गांव की ओर पलायन करने पर मजबूर हो गए। लेकिन इनकी मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood Helping Migrants)। इन दिनों सोनू दिन रात काम कर मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर (Sonu Sood Twitter) पर लोग एक्टर से फरियाद लगा रहे हैं। जिसपर सोनू बिना देरी किए मदद का भरोसा दिलाते हैं।
लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो सोनू को अजीबो-गरीब फरमाइश भी कर रहे हैं। हाल ही में एक शख्स ने ट्वीट कर सेलून (Salon) पहुंचाने की बात कही। जिसका सोनू सूद ने मजेदार जवाब दिया। शख्स ने लिखा, 'सोनू सर क्या आप मेरी मदद कर सकते हो? दो ढाई महीने से मैं सेलून नहीं गया हूं। प्लीज मुझे वहां पहुंचा दीजिए। मजाक कर रहा हूं। आप रियल हीरो हो।' सोनू सूद (Sonu Sood Replied) ने इसके जवाब में लिखा, 'Salon जाकर क्या करोगे। salon वाले को तो मैं उसके गांव छोड़ के आ गया। उसके पीछे पीछे उसके गांव जाना है तो बोलो ?'
इससे पहले सोनू सूद से लोग गर्लफ्रेंड से मिलवाने और ठेके पहुंचाने की भी मदद मांग चुके हैं। जिनके जवाब भी एक्टर मजेदार तरीके से देते हैं। इसके अलावा सोनू सूद (People Praising Sonu Sood) के काम की तारीफ पूरे देश में हो रही हो। कोई उन्हें भगवान बता रहा है तो कोई रियल हीरो (Sonu Sood Real Hero)। लोगों ने फिल्म डायरेक्टर्स को हिदायत भी दे दी है कि खबरदार अगर सोनू सूद को किसी फिल्म में अब विलेन बनाया तो। वह तो हीरो हैं वो भी असली के।
वहीं हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद की तुलना अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से कर दी। शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब सब ठीक हो जाएगा उसके बाद आपको हर sunday,shoot से छुट्टी लेनी पड़ेगी । लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुम्बई घूमने आएंगे वो पूछेंगे सोनू सूद का घर कहां है। Sonu Sood अगला अमिताभ।' इसका भी एक्टर ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊंगा। बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर।'
Published on:
28 May 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
