5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू सूद ने की IAS के छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की घोषणा, ऐसे कर सकते हैं आप भी अप्लाई

कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जो फिल्मों से ज्यादा निजी कारणों के चलते चर्चा में रहते हैं। इनमे से एक हैं सोनू सूद। सोनू सोद को लोग मसीहा भी बोलते हैं। इन्होंने कोरोना काल में बिना डरे लोगों की जमकर मदद की थी, जिसके चलते इन्हें ये टैग मिला था। कोरोना कान भले खत्म हो गया हो, लेकिन इनका मदद करने का सिलसिला अभी भी चालू है। अब इस बार एक्टर आइएएस की तैयारी करना चाह रहे छात्रों के लिए सौगात लेकर आए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 13, 2022

sonu sood started free coaching for ias students know how to apply

sonu sood started free coaching for ias students know how to apply

सोनू सूद छात्रों के लिए एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं जो छात्र आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं उन सभी को फ्री में कोचिंग स्कॉलरशिप देने की उन्होंने घोषणा की है। बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार सोनू सूद सब के दिलों पर राज करते हैं। गरीब लोगों के मसीहा बने सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय में लोगों की बहुत मदद की थी। एक बार उन्के हाथ मदद को आगे बढ़े हैं। इस बार वो आइएएस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सौगात लेकर आए हैं।

उन्होंने उन बच्चों के लिए फ्री में ऑनलाइन कोचिंग देने की घोषणा की है जो बच्चे आइएएस की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन पैसे ना होने के कारण उनका वो सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में अब सोनू सूद उन बच्चो के लिए अब मसीहा बनकर आए हैं। सोनू सूद ने आइएएस की तैयारी के लिए फ्री में स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है।

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। सोनू सूद ने लिखा- चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 की शुरुआत। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी।

क्या ऑनलाइन मिलेगी ये सुविधा?

सोनू सूद का चैरिटी फाउंडेशन डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव (DIYA) के साथ मिलकर यह कोचिंग चलाया जो रहा है।अब आइएएस की तैयारी करने वाले बच्चों को बिल्कुल फ्री में कोचिंग दी जाएगी। यह सुविधा भारत के सबसे टॉप सिविल सर्विस के तैयारी कराने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट में मिलेगी और पढ़ाई ऑनलाइन होगी, जिससे बच्चे घर बैठ कर आराम से तैयारी कर सकता है। ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा इस लिए दी जा रही है ताकी जो बच्चे शहर में नहीं रह सकते हैं और पढ़ना चाहते हैं वो आराम से पढ़ सकें।

कैसे करें अप्लाई-
संभवम कोचिंग में अप्लाई करने के लिये 50 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। ये फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। सेलेक्शन के लिये एक एंट्रेंस टेस्ट भी देना होगा। आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को इस कोचिंग में एडमिशन के लिये प्रिफरेंस दी जायेगी। अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

शिक्षा ही हमारी ताकत है-
सोनू सूद ने कहा, 'इस सुविधा को देने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है कि आईएएस की परीक्षा में बैठने वाले हर छात्र को एक समान अवसर प्रदान करना है चाहे वह बच्चा किसी गरीब का हो या मिडिल क्लास से ताल्लुक रखता हो। इस प्रोग्रम के जरिए हम आईएएस छात्रों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं और आज के समय शिक्षा ही सब कुछ है।'