10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू सूद लकी लेडिज कॉर्नर – यह कब हुआ ?

Sonu Sood Twitter: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज लोगों के लिए मसीहा बन चुके है, जिसकी वजह है उनका दूसरों के प्रति प्यार, सम्मान और मदद करना। हर मुश्किल में फंसा इंसान सोनू को ही मदद के लिए पुकार लगाता है। लेकिन एक फैन ऐसा भी है जिसने सोनू सूद के लिए एक स्पेशल लेडिज कॉर्नर खोला है, जिसे देखकर सोनू भी रह गए हैरान।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Jan 31, 2023

sonusoodlaugh.jpg

Sonu Sood

Sonu Sood Surprise: 49 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना ली है। जिसकी वजह है उनका व्यवहार, प्यार, सम्मान और दूसरों की मदद करने जज्बा। सोनू सूद ने कोरोना काल में सबकी मदद करके लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। अब भी सोनू जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। सोनू सूद @soodfoundation के तहत आज भी लगातार कई लोगों की मदद करते रहते हैं। यही वजह है कि आज सोनू लोगों के लिए आम से खास हो गए हैं। कई लोग तो सोनू को अपना भगवान भी मानते हैं। सोनू सूद के लाखों फैंस हैं और हर कोई उन्हें अपने तरीके से सलाम और सम्मान देना चाहता है। कोई 7 टन की रंगोली से सोनू का चेहरा बनाता है, तो कोई उनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स बनवाता है। भारतीय सेना के जवानों ने भी सोनू सूद को हिमालय पर उनके नाम की रंगोली बनाकर रियल हीरो बताया। तो वहीं अब सोनू का एक जबरा फैन है जिसने वो कर दिखाया जिसे कभी सोनू ने भी सपने में नहीं सोचा होगा।


सोनू सूद का जबरा फैन
सोनू सूद के नाम पर इस अनोखे फैन ने 'Sonu Sood Lucky Ladies Corner' खोल डाला है। इस अनोखे फैन का नाम जगदीश है। इस फैन ने सोनू सूद को टैग करके लिखा 'Real Hero @sonusood is all over #realhero'

सोनू सूद ने किया रिप्लाई
सोनू के इस अनोखे फैन के पोस्ट को देखकर सोनू से रहा नहीं गया और उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा 'यह कब हुआ ?' इसके साथ ही (Sonu Sood) ने हंसते हुए स्माइली बनाई।

यह भी पढ़ें : VIDEO: 5 दिन में 500 करोड़ का आकड़ा पार, सेलेब्स ने 'पठान' को दिया ऐसा रिस्पांस


अपने फैन के इस अनोखे फैन के पोस्ट पर सोनू सूद ने जब से रिप्लाई किया है। तभी से फैंस जमकर इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहें हैं। 'Sonu Sood' को लोग इतना चाहते है कि वह किसी ना किसी रूप से उनसे जुड़े रहना चाहते हैं। अभी हाल ही में एक गांव की औरत का वीडियो वायरल हुआ था, जो रोटी बनाते हुए गाना गा रही थी। (Viral Video Mom Singing Mere Naina Sawan Bhadon) 'मेरे नैना सावन भादो...', इस मां की आवाज सुनकर सोनू सूद ने कमेंट करते हुए लिखा था कि नंबर दो.. मां गाएगी फिल्म के लिए गाना।

यह भी पढ़ें : VIDEO जब रेखा ने किया था सरेआम अपने प्यार का इजहार, कौन हैं वह शख्स जिससे करती हैं इश्क