18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों के मसीहा से मिलने यह जबरा फैन करेगा साइकिल से 1793 किलोमीटर का सफर

गरीबों के मसीहा से मिलने यह जबरा फैन करेगा साइकिल से 1793 किलोमीटर का सफर

less than 1 minute read
Google source verification
350 मांझियों के परिवार की मदद करेंगे सोनू सूद, कहा- आज से कोई भूखा नहीं सोएगा

350 मांझियों के परिवार की मदद करेंगे सोनू सूद, कहा- आज से कोई भूखा नहीं सोएगा

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के कई फैन है। क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने हजारों लोगों की खुले दिल से मदद की है। ऐसे में उनके लाखों लोग दीवाने हो गए हैं। ऐसे में एक फैन उनसे मिलने के लिए बिहार से मुंबई आने के लिए तैयार है। लेकिन यह फैन इतनी दूरी का सफर साइकिल से तय करके आना चाहता है।

आपको बता दें कि अभिनेता के यूं तो कई फैन हैं , लेकिन एक फैन ऐसा भी है जो कुछ भी कर गुजरने को तैयार नजर आ रहा है। यह जबरा फैन अभिनेता के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बिहार से मुंबई का सफर करेंगे, लेकिन आश्चर्य की बात है कि सोनू सूद से मुलाकात करने के लिए वह यह सफर साइकिल पर तय करने जा रहे हैं।उन्हें लगता है कि 1793 किलोमीटर का यह सफर साइकिल से तय किया जा सकता है। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ने फैन का यह जुनून देखकर सोशल मीडिया पर लिखा, "बिहारी बाबू, आप हमारे मेहमान रहेंगे साइकिल से क्यों फ्लाइट से बुलाते हैं आपको, वापस अपनी साइकिल के साथ फ्लाइट में जाएंगे" सोनू सूद का यह जवाब उनके फैंस को भा गया है।