scriptSonu Sood will become the messiah or GOD of the needy, Actor said on the rising cases of COVID, 'This is the mobile number', Actor syas ready to help needy people in case of coronavirus disease be safe and fight with corona | जरूरतमंदों के मसीहा बनेंगे सोनू सूद, COVID के बढ़ते केस पर ' बताया मोबाइल नंबर...' | Patrika News

जरूरतमंदों के मसीहा बनेंगे सोनू सूद, COVID के बढ़ते केस पर ' बताया मोबाइल नंबर...'

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2022 03:34:22 pm

Sonu Sood On COVID: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood) एक बार फिर से कोरोना वायरस (COVID) से लड़ने में लोगों की मद्द के लिए सामने आए है। उन्होंने कहा है कि जरूरतमंदों की मदद करेंगे और बताया मोबाइल नंबर।

sonusoodcovid.jpg
Sonu Sood on COVID
Sonu Sood on Coronavirus : सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जो जरूरतमंदों की मदद करने में यकीन रखते हैं। जब से कोरोना वायरल (corona virus) की फिर से लहर आने की बात को लेकर एक्टर सोनू सूद ने अपने सोशल साइट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें साफ लिखा है कि वह परेशानी की स्थिति आने पर हर कोरोना पीड़ितों की मदद करेंगे। वह अपनी कमर कस चुके हैं और इस भयानक बला से निपटने के लिए अपनी टीम और वालंटियर्स के साथ मदद के लिए टीम बना रहे हैं। (Sonu Sood) इस साल कोरोना की तीसरी लहर नए वैरिएंट के साथ वापस आ रहा है। ऐसे में लोगों में पहले से कहीं ज्यादा डर पैदा हो गया है। यही वजह है कि सोनू सूद ने लोगों से सुरक्षित रहने की सलाह दी है और कहा कि वह उन सबके साथ हैं। कोरोना काल में लोगों की मदद करके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.