26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलामन न होते तो डूब जाती राजश्री प्रोडक्शन की नैया! बगैर भाईजान के सिर्फ 1 फिल्म हुई थी HIT!

'ऊंचाई' ( uunchai ) फिल्म राजश्री प्रोडक्शन तले सूरज के निर्देशन में बनी 7वीं और उनकी लिखी 8वीं फिल्म है। आइए देखते हैं उनकी पिछली फिल्मों के आंकड़े।  

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 13, 2022

73757870.jpg

राजश्री प्रोडक्शन तले बनी मशहूर निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वैसे देखा जाए तो ऐसी बहुत की कम फिल्में है सूरज की जिसमें उन्होंने सलमान खान ( Salman Khan ) को नहीं लिया। गौर करें तो सलमान खान स्टारर फिल्में ही सूरज बड़जात्या के लिए लक्की साबित हुईं। इनके अलावा बाकि ज्यादातर सभी फिल्म फ्लॅाप ही रही हैं। 'ऊंचाई' फिल्म राजश्री प्रोडक्शन तले सूरज के निर्देशन में बनी 7वीं और उनकी लिखी 8वीं फिल्म है। आइए देखते हैं उनकी पिछली फिल्मों के आंकड़े।

'मैंने प्यार किया'( maine pyar kiya )
सूरज बड़जात्या ने 1989 में बतौर डायरेक्टर फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म थी 'मैंने प्यार किया'। इस मूवी को जनता का भरपूर प्यार मिला। इसमें सलमान खान ने लीड रोल अदा किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपए कमाए थे। यह उस जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी।

'हम आपके हैं कौन' ( hum aapke hain kaun )
सूरज ने दूसरी बार भी सलमान खान के साथ ही फिल्म बनाई जिसका नाम था 'हम आपके हैं कौन' । इस मूवी में माधुरी दीक्षित ( madhuri dixit ) भी लीड रोल में थी। 1994 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 72.47 करोड़ रुपए कमाई की थी और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

'हम साथ-साथ हैं' ( hum saath saath hain )
तीसरी बार भी सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को ही बतौर लीड एक्टर लिया। इस बार उनकी फिल्म थी 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं'। उस समय फिल्म ने लगभग 39 करोड़ रुपए कमाए थे और यह भी बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

'मैं प्रेम की दीवानी हूं' ( main prem ki deewani hoon )
इसके बाद 2003 में ऐसा पहली बार हुआ जब सूरज ने प्रेम तो लिया लेकिन वह किरदार सलमान खान का नहीं था। इस बार बतौर लीड एक्टर ऋतिक रोशन को उनके साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर ( kareena kapoor ) और अभिषेक बच्चन ( abhishek bachchan ) भी मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म का नाम था 'मैं प्रेम की दीवानी हूं'। पर अफसोस यह मूवी सूरज की पहली फ्लॅाप फिल्म साबित हुई। मूवी ने कुल 17.79 करोड़ रुपए की ही कमाई की।

'विवाह'( vivah )
इसके बाद सूरज ने एक और दाव खेला और 2006 सलमान खान के बगैर एक और फिल्म बनाई। लेकिन इस बार प्रेम का किरदार मशहूर एक्टर शाहिद कपूर ( shahid kapoor ) ने निभाया। फिल्म का नाम था'विवाह'। यह फिल्म सलमान के बगैर भी हिट रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 31.56 करोड़ रुपए की कमाई की।

'एक विवाह ऐसा भी'( ek vivah aisa bhi )
सूरज बड़जात्या ने 2008 में फिल्म 'एक विवाह ऐसा भी'में फिर नया प्रेम नाम का किरदार लेकर आए। इस बार प्रेम का रोल एक्टर सोनू सूद ( sonu sood ) ने अदा किया। लेकिन इस बार फिल्म बुरी तरह फ्लॅाप हुई। बॅाक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 1.71 करोड़ रही।

'प्रेम रतन धन पायो'( prem ratan dhan payo )
इस दाव के बाद सूरज 2015 में एक बार फिर सलमान खान को लेकर आए। दोनों ने लगभग 16 साल बाद साथ काम किया। फिल्म थी 'प्रेम रतन धन पायो'। इस फिल्म ने लगभग 210 करोड़ रुपए कमाए और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।