13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी होस्ट से अभिनेत्री बनी Niharika Konidela ने काफी कम उम्र से ही मचा दी धूम, नंदी अवॉर्ड पाकर तोड़ दिया रिकार्ड

निहारिका (Niharika Konidela) ने टीवी ऐंकर से की अपने करियर की शुरुआत निहारिका कर रही हैं बॉयफ्रेंड चैतन्य जेवी के साथ शादी

2 min read
Google source verification
Niharika Konidela Engagement

Niharika Konidela Engagement

नई दिल्ली। नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर कलाकार अपने अभिनय के दम से एक खास पहचान बनाता है उन्ही के बीच एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसने काफी कम उम्र में ही आकर अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ी है। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की भतीजी व तेलुगु एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) को भला कौन नही जानता।। इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत तेलुगु टीवी पर एक ऐंकर के तौर पर की थी। टीवी पर इन्ही खास होस्टिग की वजह से इन्हें नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह अवॉर्ड पाने वालीं निहारिका सबसे कम उम्र की टीवी ऐंकर्स में से एक थी। निहारिका एक अच्छी एंकर होने के साथ साथ एक अभिनेत्री और एक प्रड्यूसर भी हैं अब तक वो कई हिट फिल्में प्रड्यूस कर चुकी हैं।

यह एक्ट्रेस अब एक नए रिश्ते की शुरूआत करने जा रही हैं। उन्होनें अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन चैतन्य जेवी से13 अगस्त 2020 को हैदराबाद के एक आलीशान होटल में सगाई कर ली है। निहारिका (Niharika Konidela Engagement ) की सगाई की खबर सुनते ही उनके फैंस ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है। एक समय ऐसा था जब इस एक्ट्रेस (niharika konidela prabhas marriage) की शादी के चर्चे बाहुबली के प्रभास के साथ किए जा रहे थे। जो किसी कारणवश ना हो सके। अब निहारिका कोनिडेला ने प्रभास के दिल को तोड़कर एक नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रही हैं। आईए जानते है कि इनके बारे में...

View this post on Instagram

💍❤️ @chaitanya_jv

A post shared by Niharika Konidela (@niharikakonidela) on

दरअसल, अभिनेता नागेन्द्र बाबू की बेटी निहारिका (Telugu actress-producer Niharika Konidela )पेशे से एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं। वह एक्टर-प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी और तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं। निहारिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म Oka Manusu से जरिए की थी। वह अपने बैनर 'पिंक एलिफेंट पिक्चर्स' के तले कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। बॉलीवुड में अभिनय करने के अलावा निहारिका सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टीव रहती हैं।

अभी हाल ही में निहारिका ने अपनी सगाई की तस्वीरे शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने होने वाले पति चैतन्य को भी टैग किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने रिंग और दिल की इमोजी बनाई है।

View this post on Instagram

Peek-a-boo

A post shared by Niharika Konidela (@niharikakonidela) on

बता दें कि तेलुगु एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने अपने बॉयफ्रेंड चैतन्य जेवी से गुरूवार के दिन सगाई कर ली। अब जल्द ही ये जोड़ीशादी के बंधन में बंधने वाली है। लॉकडाउन के चलते निहारिका कोनिडेला और जेवी चैतन्य ने सगाई कार्यक्रम को कोई बड़ा नाम नही दिया था ना ही ज्यादा लोगों को बुलाया गया था सगाई वाले दिन सिर्फ दोनों के परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। यह सगाई समारोह हैदराबाद के एक आलिशान होटल में आयोजित किया गया था। दूल्हे के पिता प्रभाकर राव ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से अतिथि सूची को तत्काल परिवार तक सीमित कर दिया था।