22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाह हीरो! ना महंगा सूट ना बूट, चप्‍पल पहनकर 700 करोड़ की फिल्म का जश्न मनाने पहुंचे सेतुपती, सादगी की हो रही तारीफ

Jawan Success Celebration: विजय सेतुपती 700 करोड़ के कलेक्शन वाली जवान के जश्न में चप्पल पहनकर पहुंचे , इसके बाद उनकी फोटो वायरल होने लगी, लोग इनकी सादगी पर फिदा हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
vijay_sethupathi_simplicity_arrived_in_slippers_at_jawan_success_celebration.jpg

जवान में काली का किरदार निभाने वाले विजय सेतुपती।

Jawan: जवान फिल्‍म में साउथ के कई स्टार ने काम किए हैं। साउथ के सितारों की सादगी की खबरें आए दिन आती रहती हैं। इसी बीच जवान में काली के किरदार में नजर आए विजय सेतुपती की सादगी की चर्चा होने लगी है। जवान ने भारत में 400 करोड़ की कमाई पार कर ली है। इस खुशी में जवान के सक्सेस इवेंट का प्रोग्राम आयोजित किया गया था। जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपती, एटली कुमार और जवान की टीम के बाकी सदस्य नजर आए।
इस प्रोग्राम में विजय सेतुपती हरे रंग की चप्पल में दिखे तो सब हैरान रह गए। इतनी सादगी देखते ही बनती है। यही नहीं, जब फोटो सेशन हुआ तो भी जवान की जान काली सबसे कोने में नजर आए। इसके बाद विजय सेतुपती की इस सादगी की जमकर तारीफ हो रही है। वैसे भी देखा गया है कि साउथ के अधिकतर सितारे स्क्रीन पर तो गरजते हैं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही नॉर्मल लाइफ जीते हैं।

बेशक स्टेज पर जहां जवान के शाहरुख खान एकदम सजे धजे और महंगे सूट-बूट में दिख रहे थे, वहीं साउथ का यह सुपरस्टार सिम्पलिसिटी से दिल जीत रहा था।

जानें विजय सेतुपति की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय सेतुपित एक फिल्‍म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि फ़िल्म जवान के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फ़ीस चार्ज की है। साथ ही, वो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 50 लाख रुपये लेते हैंं। इसके अलावा, सेतुपति एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं।