
संदीप रेड्डी वांगा ने किया पोस्ट
Spirit Director Sandeep Reddy Vanga: बॉलीवुड को एनिमल और कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने एक X पर पोस्ट किया है। जो कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण के लिए है और उन्होंने एक्ट्रेस पर अपनी भड़ास निकाली है। कल्कि और पठान जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद दीपिका संदीप फिल्म स्पिरिट में प्रभास के साथ लीड रोल प्ले करने वाली थी, इन खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ था,लेकिन अचानक खबर आई कि दीपिका ने स्पिरिट फिल्म छोड़ दी है। फिर सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी जानकारियां लीक होने लगीं। एक के बाद एक फिल्म की सारी कहानी लोगों के सामने आ गई। अब संदीप रेड्डी वांगा ने पोस्ट किया है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है…
संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण का नाम लिए बिना नखरे दिखाने के बाद फिल्म छोड़ने, अनप्रोफेशनल बर्ताव करने, तृप्ति डिमरी को नीचा दिखाने और फिल्म की कहानी रिवील करने के लिए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने दीपिका का नाम लिए बगैर पोस्ट में लिखा, “जब मैं एक एक्टर को अपनी कहानी सुनाता हूं तो उस पर 100% भरोसा करता हूं। एक अनकहा NDA (नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) हमारे बीच होता है। लेकिन यह करके, तुमने यह बता दिया है कि तुम किस तरह की इंसान हो। अपने से छोटी एक्ट्रेस को नीचा दिखाकर और मेरी कहानी को रिवील करके? क्या तुम्हारा फेमिनिज्म इसी के लिए है? एक फिल्ममेकर के तौर पर मैंने अपनी क्राफ्ट पर सालों मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्म मेकिंग सब कुछ है। तुम यह सब नहीं समझोगी।”
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि दीपिका पादुकोण प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का हिस्सा नहीं होंगी। क्योंकि फिल्ममेकर एक्ट्रेस की डिमांड से खुश नहीं हैं। कहा जा रहा था कि दीपिका ने सिर्फ 8 घंटे काम करेंगी, तेलुगू डायलॉग्स नहीं बोलने, ज्यादा फीस लेने और प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंने की डिमांड रखी थी। हालांकि इनमें से किसी भी खबर पर कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं आया था लेकिन कुछ ही दिन बाद नई जानकारी सामने आई कि 'स्पिरिट' में प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी फाइनल हो गई हैं और फिर डायरेक्टर ने जल्द इसे ऑफिशियली कंफर्म भी कर दिया।
अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म स्पिरिट में बोल्ड सीन्स की वजह से खुद को अलग कर लिया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर यह जानकारी सामने आने में भी देर नहीं लगी कि संदीप रेड्डी वांगा इस बार एक 'A' रेटिंग वाली फिल्म बनाकर सबको चौंकाने वाले हैं। जिस तरह फिल्म के बारे में एक के बाद एक खबर खुलती जा रही हैं वो सभी संदीप रेड्डी वांगा को जरा भी रास नहीं आईं और यही वजह है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को उनकी 'घटिया पीआर ट्रिक्स' के लिए एक X पोस्ट करके जमकर लताड़ा है। संदीप रेड्डी वांगा ने ये भी कह दिया है कि अगली बार पूरी कहानी ही बता देना। क्योंकि मुझे इन चीजों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है।
Published on:
27 May 2025 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
