20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पॉट ब्वॉय को नहीं मिली थी कई दिनों से दिहाड़ी, पता चलते ही सलमान ने किया ये काम

सलमान(Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान (Salman Khan)ने तुरंत की इस तरह से मदद

2 min read
Google source verification
salman-khan.jpeg

नई दिल्ली। सलमान खान(Salman Khan) बॉलीवुड में ही नही बल्कि हर किसी के लिए दरियादिली के नाम से जाने जाते हैं। उ्होनें ना जानें कितने लोगों की मदद करके उनके घऱ में खुशियां फैलायी हैं। जहां भी मदद करने की बात आती है सबसे पहले सलमान (Salman Khan)उस जगह पर खड़े हुए मिलते है। सलमान (Salman Khan)इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसा वाकया सामने आया जिसको सुनते ही वो बेहद नराज हो गए। बताया जाता है कि उनके फिल्म के सेट पर काम करने वाले लोगों को काफी समय से पैसे नहीं मिले थे और वे लोग लगातार काम भी कर रहे है जब इस बात की जानकारी सलमान को लगी तो उन्होनें तुरंत उनकी मदद की।
बैसे भी इन दिनों फिल्म की लगातार शूटिंग और प्रमोशन के चलते सलमान काफी व्यस्त हैं। ज्यादा व्यस्त होने के चलते वो और उनकी टीम के लोग भूल गए कि दिहाड़ी पर काम करने लोगों को पैसे नहीं मिले हैं। इनमें कई स्पॉट बॉय भी शामिल थे।

350 करोड़ के पार होगी दबंग 3, अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे सलमान खान?

जानकारी के मुताबिक जब ये बात सलमान(Salman Khan) को पता चली कि उनके यहां काम करने वाले लोगों का बकाया है, उन्होंने बिना देरी किए सबके पैसे दिलवाए। ऐसा अक्सर देखने में आता है कि सलमान फिल्म के सेट पर लोगों से काफी घुलते-मिलते रहते हैं और वहां काम करने वाले हर शख्स का ख्याल रखते हैं।
हाल ही में सलमान अपनी दबंग कास्ट के साथ चेन्नई पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान प्रशंसकों ने सलमान से फिल्म के गाने मुन्ना बदनाम पर नाचने को कहा और वो इसके लिए तैयार भी हो गए। अपने किरदार चुलबुल पांडे को मंच पर जीवंत करने के दौरान उन्होंने कोरियोग्राफर प्रभु देवा और अभिनेता किच्चा सुदीप को भी अपने साथ ले लिया और थोड़ी ही देर में तीनों के ठुमकों ने भीड़ में जोश का गुबार भर दिया।