
sri devi death anniversary actress got more fees compare rajinikanth
आज बॉलीवुड की चांदनी यानी की श्रीदेवी की First Death Anniversary है। श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी। उनकी मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया था।
डेब्यू फिल्म
श्रीदेवी ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 4 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'मून्दरू मुदिचु' से अपना कॅरियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन और रजनीकांत जैसे सितारे थे।
'कौन बनेगा करोड़पति' में किया था खुलासा
श्रीदेवी एक बार 'कौन बनेगा करोड़पति' के तमिल वर्जन में पहुंची थीं जिसे प्रकाश राज होस्ट कर रहे थे। जब उनसे इन दोनों सितारों के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ रोचक बातें बताईं। श्रीदेवी ने बताया था की बतौर एक्ट्रेस साल 1976 में आई उनकी पहली फिल्म 'मोन्द्रु मुदिचू' में उन्हें रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी। श्रीदेवी ने बताया कि कमल हासन और रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर वह काफी नर्वस थीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें 5 हजार रुपये की फीस दी गई थी जबकि रजनीकांत को 2 हजार और कमल हासन को 30 हजार रुपये मिले थे। दरअसल उस समय कमल हासन बहुत बड़े स्टार थे और इसीलिए उन्हें फीस के रूप में अन्य लोगों से बहुत ज्यादा रकम दी गई थी। वहीं रजनीकांत और श्रीदेवी दोनों ही नए कलाकार थे।
Published on:
24 Feb 2019 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
