30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी की जिंदगी में था बहुत दर्द,जिसकी वजह बने थे बोनी कपूर,लगे थे कई बड़े आरोप

आज श्रीदेवी(sridevi) की दूसरी 2nd Death Anniversary है 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन दुबई के पांच सितारा होटल के बाथटब में डूबने से हो गया था।

3 min read
Google source verification
sridevi.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड का वो चमकता सितारा जिसने अपनी चांदनी से पूरे बॉलीवुड को जगमगा दिया था। वो अभिनेत्री थी श्रीदेवी (sridevi)। जिन्होनें सिनेमाजगत को कई बड़ी हिट फिल्में दी। और फिल्में ऐसी जिसके किरदार के चलते हमेशा हमेशा का लिए अमर हो गई। आज श्रीदेवी की दूसरी पुणयतिथि ( 2nd Death Anniversary) है। आज ही के दिन श्रीदेवी की दुबई के एक बड़े होटल के अंदर बाथरूम के बॉथटब में डूबने से मौत हो गई थी। श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड हिल गया था। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देश-विदेश से लोग आए थे। आज उनकी दूसरी पुणयतिथि के मौके पर श्रीदेवी को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातो से अवगत करा रहे है।
बोनी कपूर और श्रीदेवी के बीच के रिश्ते की बात करे तो इनकी पहली मुलाकार साल 1987 मेंआई फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान हुई थी। जिसमें उन्होंने अपने भाई अनिल कपूर और श्रीदेवी(sridevi) के साथ फिल्म बनाई। जो काफी हिट साबित हुई। इस फिल्म से ही दोनों के बीच नजदिकीयां बढ़ी। और 1996 में दोनों ने शादी रचा ली थी। 2018 में हुई श्रीदेवी की अचानक हुई मौत ने बोनी कपूर पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए थे

श्रीदेवी से लेकर जूही तक ने प्रेग्नेंसी के बाद भी नही छोड़ी फिल्मों की शूटिंग, इस अभिनेत्री किया था दमदार डांस

श्रीदेवी की मौत अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के दौरान हुई थी। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन दुबई के पांच सितारा होटल के बाथटब में डूबने से हो गया था। निधन के 12 दिन बाद एक रिश्तेदार ने श्रीदेवी के निधन को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे ।
श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे भी उनके अंकल वेनुगोपाल रेड्डी ने एक इंटरव्यू के दौरान किए। जिसमें उन्होनें बताया कि 'श्रीदेवी अपनी जिंदगी के दर्द से बहुत परेशान रहती थी। और इस दर्द की वजह थे ,बोनी कपूर। उनकी शादी भी उनके घऱवालों के खालफ जाकर हुई थी। क्योकि श्रीदेवी की मां बोनी को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। वो नहीं चाहती थीं कि दोनों शादी करें। जब भी बोनी किसी अवसर पर घर आते थे तो श्रीदेवी की मां उनके साथ बुरा बर्ताव करती थीं। लेकिन श्रीदेवी ने मां के विरोध के बावजूद भी बोनी से शादी की।'

उनके अंकल वेनुगोपाल ने यह भी बताया कि श्रीदेवी जब जिंदा थीं तब वो कई परेशानियो से गुजर रही थीं। क्योकि 'बोनी कपूर ने अपनी फिल्में बनाने के चक्कर में उनका सारा पैसा लुटा दिया था। उन्होंने ऐसी फिल्मों पर पैसा लगाया जो आज तक रिलीज ही नहीं हुईं। इससे बोनी को काफी बड़ा नुकसान हुआ। और इस नुकसान की भरपाई श्रीदेवी ने अपनी संपत्ति बेच कर की थी। जिसका मलाल श्रीदेवी के मन में हमेशा रहा। इसी दर्द के साथ उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।' रेड्डी ने यह भी बताया कि, 'उनके मन में शांति नहीं थी। सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए वो हंसती थीं। बोनी और श्रीदेवी पैसे ना होने के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।'
'अपनी जिंदगी पटरी पर लाने के लिए श्रीदेवी ने सारी प्रॉपर्टी बेच दी थी। यही कारण था कि श्रीदेवी ने फिर से फिल्मों में वापसी की थी।' इसके अलावा श्रीदेवी अपनी बेटियों खुशी और जाह्नवी के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थीं। क्योकि बोनी की तबीयत ठीक नहीं रहती है। वो बोनी की सेहत को लेकर फिक्रमंद थीं।'