
vidya balan, sridevi
बॉलीवुड की दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ( Sridevi Birth Anniversary ) की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनसे जुड़ा एक बड़ा राज सामने आया है। अगर वो जिंदा होती तो 56 साल की हो चुकी होतीं। उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर श्रीदेवी की जीवनी पर जल्द आने वाले किताब का कवर पेज सामने आया है जिसमें उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनजानी बातें जानने को मिलेगी।
श्रीदेवी के जीवन पर छपने वाली किताब की शुरुआत भी हो चुकी है। अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर इस बुक के कवर पेज को लॉन्च किया है और यह बताया कि यह बुक मशहूर पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित की जाएगी। यानि विद्या ने भी इस किताब की जानकारी श्रीदेवी के जन्मदिन के खास मौके पर दी है। बता दें कि विद्या ने इस बुक का नाम भी अपने पोस्ट के साथ शेयर किया है। 'श्रीदेवी: गर्ल वूमेन सुपरस्टार' की इस बुक को सत्यार्थ नायक लिख रहे हैं। वहीं बता दें कि इस बुक के पब्लिकेशन ने श्रीदेवी की जीवनी को बुक में उतारने के लिए पहले उनके पति बोनी कपूर से अनुमति ली थी और इसके बाद ही इस बुक पर काम शुरू हुआ।
जन्मदिन के मौके पर आउट हुआ कवर पेज
श्रीदेवी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आने वाली बायोग्राफी का कवर पेज सामने आया है। इसमें श्रीदेवी ब्लैक आउटफिट में हैं और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खबर है कि श्रीदेवी की जीवनी पर लिखी गई बुक इसी साल अक्टूबर तक ऑनलाइन साइट्स पर प्री-बुकिंग के लिए तैयार हो जाएगी। वहीं विद्या की फिल्मों की बात करें तो विद्या बालन अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी और तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आने वाली है।
Updated on:
14 Aug 2019 08:51 am
Published on:
14 Aug 2019 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
