29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं श्रीदेवी, बोनी कपूर से पहले इस एक्टर संग रचाई थी गुपचुप शादी, रजनीकांत की बनी थीं सौतेली मां

बॉलीवुड में डॉल कही जाने वाली श्रीदेवी भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके फैंस के दिलों में वह आज भी जिन्दा हैं....Sridevi birthday

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 13, 2019

sridevi

sridevi

बॉलीवुड में 'हवा हवाई गर्ल' के रूप में पहचानी जाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी ( Sridevi ) भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। श्रीदेवी ( Sridevi Birthday ) का जन्म 13, अगस्त, 1963 को शिवाकाशी, तमिलनाडु में हुआ था। उनके जन्म का नाम श्रीअम्मा यंगरे अय्यपन था। उनके पिता एक वकील और मां गृहिणी थी। श्रीदेवी 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी, जब वह महज 4 साल की थीं और बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी जो हिट साबित हुई थी।

'हिम्मतवाला' से मिली पहचान
श्रीदेवी ने साल 1979 में हिंदी सिनेमा में मुख्य अभिनेत्री के रूप में फिल्म 'सोलवां सावन' में आई, लेकिन उन्हें असली पहचान 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली, जो उनकी बेस्ट फिल्मों में शामिल हुई। उन्होंने अपने कॅरियर में हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया और 13 वर्षीय श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रंजनीकांत की सौतेली मां बनी थी और इस किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया था।

मिथुन से शादी की उड़ी थीं अफवाहें
श्रीदेवी का नाम कई दिग्गज एक्टर्स के साथ जुड़ा। खबरें तो यह भी आई थी कि श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती से गुपचुप शादी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। लेकिन इस बात का अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है। मिथुन से दूर होने के बाद श्रीदेवी ने 1966 में बोनी कपूर से शादी कर ली और वे अर्जुन कपूर की सौतेली मां बनी।

शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और शादी के बाद उन्होंने जाह्नवी कपूर को जन्म दिया था। श्रीदेवी को बालीवुड में सर्वश्रेष्ठ डांसर्स में से एक माना जाता है, लेकिन आज भी उन्हें लोग अपने दिल में बसाएं हुए हैं।