
बॉलीवुड की 'चांदनी यानी श्रीदेवी की आज पहली बरसी है। भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस का वो फोटोशूट दिखाएंगे, जिसे अदाकारा ने 50 साल की उम्र में करवाया था।

इन तस्वीरों को देख यकीन करना मुश्किल है की यह शूट एक्ट्रेस ने 50 साल की उम्र में किया था।

इस दौरान वह काफी स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज में नजर आईं थी।

फोटोशूट के दौरान श्रीदेवी काफी कॅान्फीडेंट नजर आ रही थी।

बता दें आखिरी बार श्रीदेवी फिल्म 'मॅाम' में बतौर लीड कलाकार नजर आई थीं।