
sridevi daughter janhvi kapoor emotional post on mom death anniversary
पिछले साल आज ही के दिन बॉलीवुड की चांदनी Sridevi हम सबको और इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। आज उनकी पहली बरसी है। देश की महानायिका कही जाने वाली श्रीदेवी भले ही हम सबके बीच न हों लेकिन उनकी यादें और फिल्में आज भी हमारे दिलों में बसी हैं। श्रीदेवी की पहली बरसी से एक दिन पहले बेटी Janhvi Kapoor ने Social Media पर बहुत ही इमोशनल Photo शेयर की है।
इस फोटो को Instagram Account पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरा दिल हमेशा बहुत भारी रहेगा लेकिन मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं।' इस तस्वीर में श्रीदेवी ने जाह्नवी को गोद में बिठा रखा है और दोनों हाथों से पकड़ा हुआ है।'
View this post on InstagramMy heart will always be heavy. But I’ll always be smiling because it has you in it.
A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on
इसके अलावा हाल में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी चाची श्रीदेवी के साथ बिताई बचपन की यादों को साझा किया। सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया, 'उनके साथ बिताई बचपन की यादें आज भी जवां हैं। मैं उनके साथ कई सालों तक थी। मुझे अपने बेडरूम में हर दिन उनकी याद आती है वह मुझे टीवी पर 'हम हैं राही प्यार के' दिखाती थीं। मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।'
बता दें तिथि के हिसाब से श्रीदेवी की पहली बरसी 14 फरवरी को थी। इस दिन कपूर परिवार ने चेन्नई में श्रीदेवी की याद में एक खास पूजा का आयोजन किया था, जहां मौजूद तमाम लोग इमोशनल नजर आए थे। दरअसल, बीते साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटम में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था।
Published on:
24 Feb 2019 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
