11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्रीदेवी की पहली बरसी पर जाह्नवी ने बयां किया अपना दर्द, कहा- मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा पर…

Janhvi Kapoor ने मां Sridevi को याद करते हुए काफी भावुक बात कही।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 24, 2019

sridevi daughter janhvi kapoor emotional post on mom death anniversary

sridevi daughter janhvi kapoor emotional post on mom death anniversary

पिछले साल आज ही के दिन बॉलीवुड की चांदनी Sridevi हम सबको और इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। आज उनकी पहली बरसी है। देश की महानायिका कही जाने वाली श्रीदेवी भले ही हम सबके बीच न हों लेकिन उनकी यादें और फिल्में आज भी हमारे दिलों में बसी हैं। श्रीदेवी की पहली बरसी से एक दिन पहले बेटी Janhvi Kapoor ने Social Media पर बहुत ही इमोशनल Photo शेयर की है।

इस फोटो को Instagram Account पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरा दिल हमेशा बहुत भारी रहेगा लेकिन मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं।' इस तस्वीर में श्रीदेवी ने जाह्नवी को गोद में बिठा रखा है और दोनों हाथों से पकड़ा हुआ है।'

इसके अलावा हाल में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी चाची श्रीदेवी के साथ बिताई बचपन की यादों को साझा किया। सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया, 'उनके साथ बिताई बचपन की यादें आज भी जवां हैं। मैं उनके साथ कई सालों तक थी। मुझे अपने बेडरूम में हर दिन उनकी याद आती है वह मुझे टीवी पर 'हम हैं राही प्यार के' दिखाती थीं। मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।'

बता दें तिथि के हिसाब से श्रीदेवी की पहली बरसी 14 फरवरी को थी। इस दिन कपूर परिवार ने चेन्नई में श्रीदेवी की याद में एक खास पूजा का आयोजन किया था, जहां मौजूद तमाम लोग इमोशनल नजर आए थे। दरअसल, बीते साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटम में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था।