24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निधन के बाद भी श्रीदेवी कर रही हैं महिला, बच्चों और बुजुर्गों की मदद, बोनी कपूर ने उठाया ये बड़ा कदम

Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की इस साड़ी को बोनी कपूर कर रहे हैं नीलाम, अभी तक लगी इतनी बोली....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 23, 2019

vidya-balan-wants-to-do-the-role-of-sri-devi

vidya-balan-wants-to-do-the-role-of-sri-devi

बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन को 24 फरवरी को एक साल हो जाएगा। रविवार को उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है। उनका परिवार और उनके फैंस को आज भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो इस दुनिया में नहीं है, आज वो उनकी यादों अपने दिलों में संजोए बैठे हैं। श्रीदेवी के निधन के एक साल बाद अब उनके पति बोनी कपूर उनकी एक साड़ी की नीलामी कर रहे हैं। इस नीलामी से मिलने वाली रकम को बोनी कपूर चैरिटी में दान करेंगे।

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

ये साउथ इंडियन साड़ी है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी की ये कोटा साड़ी है। इस साड़ी को एक वेबसाइट पर नीलाम किया जा रहा है। इस नीलामी की शुरुआती बोली 40 से हजार रुपए लगाई गई है। वहीं, अभी तक सबसे ज्यादा बोली सवा करोड़ रुपए है। वेबसाइट के मुताबिक, यह साउथ इंडियन साड़ी है।

साउथ इंडिया में जन्मी थीं श्रीदेवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी की सिक्स यार्ड साड़ी उनकी साउथ इंडियन रूट की याद दिलाती है। साउथ इंडिया में जन्मी श्रीदेवी की ये साड़ी उनकी पहचान बन गई थी। इस नीलामी से मिलने वाला पैसा कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में जाएगा जो औरतों, बच्चों और दिव्यांगों और बुजर्गों के लिए काम करता है।