25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sridevi के निधन के 25 महीने बाद उनके अंकल ने खोले कई राज, Boney की वजह से बेहद दर्द में थीं, जानें और भी बहुत कुछ

अभिनेत्री श्रीदेवी ( Sridevi ) के निधन 25 महीने बाद उनके अंकल वेणुगोपाल रेड्डी (Sridevi's uncle venugopal reddy) ने बोनी कपूर ( Boney Kapoor ) से श्रीदेवी रिश्ते, धन संपत्ति को लेकर किए कई खुलासे....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 11, 2020

Sridevi died unhappily

Sridevi died unhappily

बॉलीवुड की 'हवा हवाई गर्ल' श्रीदेवी ( Sridevi Death) की 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। उनके निधन को हुए करीब 25 महीने गुजर चुके हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। अभी भी उनकी मौत पर रहस्य बरकरार है। कोई कहता है उनकी बाथटब में डूबने से मौत हुई तो कोई कुछ और। श्रीदेवी के निधन के 25 महीने बाद अब उनके अंकल वेणुगोपाल रेड्डी ( Sridevi's Uncle Venugopal Reddy ) ने उनकी जिंदगी से जुड़े कई रहस्य उजागर किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने श्रीदेवी ( Sridevi ) के बोनी कपूर ( Boney Kapoor ) के साथ रिश्ते और धन-संपत्ति के संबंध में कई अनसुनी बातें शेयर की।

अपने दिल में दर्द लेकर दुनिया को अलविदा कहा
श्रीदेवी के अंकल वेणुगोपाल रेड्डी ने बताया कि श्रीदेवी ने अपने दिल में दर्द लेकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वेणुगोपाल ने खुलासा किया है कि हमें पता है कि बोनी कपूर को कुछ फिल्मों में घाटा हुआ था और श्रीदेवी ने अपनी प्रोपर्टी बेचकर उनके कर्ज को चुकाया था। इस बात का दुख श्रीदेवी हमेशा रहा। वह केवल बाहरी दुनिया के लिए अपने चेहरे पर झूठी मुस्कान रखती थीं, लेकिन वह अंदर से बहुत दुखी थीं।

मजबूरन फिल्मों की वापसी
वेणुगोपाल ने बताया कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के पैसों की तंगी से जूझने के चलते उन्हें फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से मजबूरन फिल्मों में वापसी करनी पड़ी। बोनी ने ऐसी कई फिल्मों पर पैसा पानी की तरह बहाया जो कभी रिलीज ही नहीं हुई। जिसकी वजह से बोनी को काफी नुकसान हुआ और मजबूरन श्रीदेवी को फिल्मों में वापसी करनी पड़ी।

वेणुगोपाल ने श्रीदेवी की मां और बोनी कपूर के रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की मां को बोनी कपूर बिल्कुल पसंद नहीं थे। वे इन दोनों की शादी से खुश नहीं थीं। जब बोनी किसी अवसर पर उनके घर जाते थे तो श्रीदेवी की मां उनके साथ बुरा बर्ताव करती थीं। लेकिन श्रीदेवी और बोनी कपूर ने शादी कर ली।