
श्रीदेवी ने आलिया भट्ट की एक्टिंग को लेकर कही थी ये बात, कभी भूल पाएंगी एक्ट्रेस
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं. साथ ही वो अपनी फिल्म को लेकर काफी विवादों का भी सामना कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार और खूबसूरत चंचल एक्ट्रेस श्रीदेवी की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर याद किया. इस दौरान आलिया भट्ट ने श्रीदेवी की कई बातों को याद किया. आलिया भट्ट ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि 'मैं श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन बचपन से रही हूं और आज भी हूं और उनसे जुड़ी हुई मेरी कुछ यादें है जो मैं कभी नहीं भूल सकती'.
साथ ही आलिया भट्ट ने आगे कहा कि 'मेरी एक फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी और श्री देवी जी मुझसे यशराज में मिली तो उन्होंने मुझे गले लगाकर कहा कि आलिया तुम एक्टिंग का इंस्टीट्यूशन हो'. आलिया ने कहा कि 'श्रीदेवी जी का ये कॉम्पलिमेंट मैं कभी नही भूल सकती. आज भी इस बात को याद करते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वो मेरी आईडियल थी और हमेशा रहेंगी'. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की अचानक निधन की खबर जैसी ही सामने आई थी बॉलीवुड समेत फैंस के बीच खलबली मचा गई थी. हर कोई जानना चाहता था कि ये सब अचानक कैसे हो गया.
आज भले ही श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनकी फिल्मों, गानों और किसी न किसी की बातों के तौर पर रहेंगी. वहीं अगर आलिया भट्टे के बारे में बात की जाए तो वो जल्द ही संजयलीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इस महीने ही शुक्रवार को रिलीज होने जा रही हैं. हालांकि रिलीज से पहले इस फिल्म को विवादों का काफी सामना करना पड़ा था. यहां तक की इसकी रिलीज पर रोक लगाने तक की मांग की गई थी. फिल्म में आलिया भट्ट ने गुजरात में जन्मी और मुंबई के इलाके काठियावाड़ी में रहने वाली गंगूबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं.
Published on:
24 Feb 2022 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
