जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिली' (Mili) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन श्रीदेवी (Sridevi) की मौत के बाद जाह्नवी कपूर को काफी ट्रोल होना पड़ा था।
बॉलीवुड एक्टर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की हाल में मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिली' (Mili) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को लगातार दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिल रहा है। खबरों की माने तो फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 0.50 करोड़ 0.75 करोड़ तक की कमाई की है। इस फिल्म को करीबन 38 करोड़ के बजट पर बना गया है, जिसके हिसाब से फिल्म फिलहार बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीकेंड फिल्म अच्छा प्रदर्शन के साथ-साथ कमाई कर सकती है। वहीं जाह्नवी कपूर के अभिनय की सभी ने काफी तारीफ भी की। जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरूआत साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से की थी। फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था।
पैपराजी के सामने बेटी को डांट लगाती थी एक्ट्रेस
इसके अलावा कई वीडियो में श्रीदेवी को पैपराजी के सामने जाह्नवी डांट लागते हुए भी देखा गया, जिसको लेकर ये खबर सामने आई कि एक्ट्रेस नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी पैपराजी के सामने पोज दे या इंडस्ट्री में कदम रखे। हालांकि, बोनी कपूर (Bonney Kapoor) हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटियां भी अपनी मां की तरह एक काबिल अभिनेत्रियां बनें। इतना ही नहीं श्रीदेवी की मौते के बाद पति बोनी कपूर और बेटी जाह्नवी को काफी ट्रोल भी किया गया था।
यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती हुईं Alia Bhatt! कपूर खानदान में आने वाली है GoodNews
उनकी तरह काम नहीं कर पाऊंगी
इंटरव्यू के दौरान अक्सर ही जाह्नवी से उनकी मां श्रीदेवी को लेकर सवाल किए जाते रहते हैं। ऐसे उनके एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि 'क्या वह अपनी मां श्रीदेवी की किसी फिल्म के रीमेक में काम करना चाहेंगी?' और इस सवाल का जवाब देते हुए जाह्नवी ने कहा था कि 'मुझे लगता है किसी को भी उनकी किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं करना चाहिए, क्योंकि कोई भी उनकी तरह काम नहीं कर पाएगा'।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर Shah Rukh Khan के फैंस की भीड़ देखकर क्या सोचते हैं छोटे बेटे Abram?