
जाह्नवी का खुलासा: मां श्रीदेवी ने बेटी को फिल्मों में आने से पहले बताई थी इंडस्ट्री की ये असल सच्चाई
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) ने पिछले साल फिल्म 'धड़क' ( dhadak ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया। देखते ही देखते एक्ट्रेस देशभर में पॅापुलर हो गईं। हाल में जाह्नवी मामी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा से जड़ी कई बातें शेयर की।
श्रीदेवी ने जाह्नवी को दी सीख
जाह्नवी ने मां और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां सिनेमा के बारे में उन्हें क्या सीख देती थीं।
जाह्नवी ने श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी मां हमेशा मुझे कहती थीं कि आप जो भी सोचते और दिल में लेकर चलते हैं वह आपके चेहरे पर नजर आता है। इसलिए एक अच्छे कलाकार को अच्छा इंसान भी होना चाहिए क्योंकि कैमरा सब पकड़ता है।'
जाह्नवी की अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि जाह्नवी इन दिनों पहली महिला पायलेट गुंजन सक्सेना की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। इसी के साथ जाह्नवी अगले साल राजकुमार रॅाव के साथ फिल्म 'रुही अफ्जा' और करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी।
Published on:
15 Oct 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
