
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी देश की उम्दा एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हैं। भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी है। बता दें इस साल 24 फरवरी को उनका दिल का दौरा पड़ने की वजह से देहांत हो गया। साथ ही इसी साल उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॅालीवुड में डेब्यू किया है। कहा जाता है कि जाह्नवी अपनी मां की कार्बन कॅापी है। वैसे ये कहना गलत भी नहीं क्योंकि श्रीदेवी और जाह्नवी की बचपन की कई तस्वीरें काफी मेल खाती हैं।

ऐसी ही कुछ और श्रीदेवी की तस्वीरें हैं जो शायद ही आपने देखी हों। गौरतलब है कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु में हुआ था।

उन्होंने बतौर बाल कलाकर अपना फिल्मी कॅरियर महज चार साल की उम्र में शुरू किया था। एक्ट्रेस ने एक तमिल फिल्म 'कंधन करुणई' में काम किया था।

श्रीदेवी ने बाल कलाकार के रूप में तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था।

श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फिल्म 'सोलहवां साल' से अपने हिंदी फिल्म कॅरियर की शुरुआत की। श्रीदेवी ने भारत की पहली महिला सुपरस्टार का खिताब हांसिल किया था।