
Shahrukh Khan Sriram Raghavan
बॉलीवुड निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) का कहना है कि वह किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर फिल्म नहीं बना रहे हैं। श्रीराम राघवन ने पिछले साल आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) को लेकर सुपरहिट फिल्म 'अंधाधुन' बनायी थी। चर्चा थी कि राघवन, शाहरुख को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
श्रीराम राघवन ने शाहरुख खान के साथ काम करने की सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि सही पटकथा के साथ भविष्य में उनके साथ जरूर काम करेंगे। चर्चा हो रही थी कि राघवन ने शाहरुख को एक पटकथा सुनाई है।
राघवन ने कहा, 'मैंने कोई पटकथा नहीं दी है। मैं बस उनसे मिला था। उन्हें 'अंधाधुन' पसंद आई थी और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया था। हमने बातचीत की। मैंने उन्हें कहा कि यदि मेरे पास कुछ पटकथा होगी तो मैं उनके पास जरूर आऊंगा। मेरे पास अब उनका नंबर है और मैं कभी-भी उनसे बात कर सकता हूं। मैं उन्हें जरूर अपनी फिल्म में देखना चाहूंगा लेकिन उसके लिए मेरे पास सही पटकथा होनी चाहिए।'
Published on:
27 Mar 2019 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
