29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान ने कहा- अगर सुहाना को करनी है डेट तो माननी होंगी ये 7 शर्तें

सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी को डेट करने के लिए लड़के में 7 खूबियां होनी चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि सुहाना जिसे भी पसंद करेंगी वह उन्हें स्वीकार कर लेंगे

3 min read
Google source verification

'कभी-कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं।'' ये डायलॉग सुनते ही आप समझ गए होंगे कि हम यहां बॉलीवुड के ‘रोमांस किंग’ कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख़ खान की बात कर रहे हैं। बॉलीवुड में जब भी रोमांस का नाम आता है, तो लड़कियों के चहेते शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम खुद-ब-खुद जुबां पर आ जाता है। शाहरुख ने युवा पीढ़ी को प्यार करने का तरीका सिखाया है और उनके जिस्म को भी ये एहसास दिलाया है कि आपके पास भी रूह है।

मगर, लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले किंग खान के दिल की शहजादी सिर्फ उनकी पत्नी गौरी खान हैं। शाहरुख अपनी पत्नी के बाद अगर किसी को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, तो वो सिर्फ उनके बच्चे ही हैं। शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी 21 साल की हो गई हैं। ऐसे में लोग स्टार किड्स के बारे में जानने को बेहद उत्सुक भी होते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसमें 7 खूबियां मांगी थीं।

दरहसल एक इंटरव्यू के दौरान बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर जब शाहरुख खान से सवाल किया गया तो उन्होंने उस लड़के में होने वाली 7 खूबियों का बखान किया। शाहरुख ने कहा कि सुहाना से संबंध रखने के लिए किसी भी लड़के को ये 7 छोटी सी शर्तें माननी होंगी। अब ये छोटी बताई जाने वाली 7 शर्तों का साइज एक्चुली में कितना बड़ा है, ये आप शर्ते जानकर समझ जाएंगे। सुहाना खान की दिनों दिन बढ़ रही पापुलैरिटी बढ़ रही है, वहीं कई सारे इंटरव्यु में अक्सर शाहरुख खान से उनकी बेटी को लेकर सवाल किए जाते हैं। वैसे तो शाहरुख अधिकतर सवालों को निजी जिंदगी बताकर टाल जाते हैं, पर जब सुहाना और उनके बॉयफ्रेंड को लेकर कोई सवाल पूछता है तो अचानक से शाहरुख खान की आंखे किंग साइज की हो जाती हैं।

शाहरुख खान ने कहा था कि वह 7 सामान्य शर्ते रखते हैं जो उनकी बेटी को डेट कर सकता है। वैसे अभी सुहाना खान सिंगल हैं और अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। शाहरुख़ खान के सात शर्तें इस प्रकार हैं। 1- नौकरी करो 2- समझो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता हूं 3-मैं हर जगह मौजूद हूं 4-अपना एक वकील भी रखो 5- वो मेरी राजकुमारी है तुम्हारी जीत नहीं 6- मुझे दोबारा जेल जाने में कोई आपत्ति नहीं होगी 7-तुम उसके साथ जो भी करोगे वो मैं तुम्हारे साथ करुंगा।

शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के होने वाले बॉयफ्रेंड के बारे में करण जौहर के चेट शो ‘कॉफी विद करण’ में भी बात की थी। इस शो के सीजन पांच में शाहरुख आलिया के साथ पहुंचे थे। इस दौरान आलिया ने बताया कि उनका पहला बॉयफ्रेंड 16 साल की उम्र में बना था। इस बात को सुनकर करण ने शाहरुख से पूछा, 'आपकी बेटी 16 साल की है, क्या आप उस इंसान को मार डालेंगे अगर उसने आपकी बेटी को किस किया?'

इस पर शाहरुख कहते हैं, 'मैं उसके होंठ काट दूंगा।' शाहरुख की ये बात सुनकर करण ने जवाब दिया, 'मुझे ये बात पता थी।' इस पर शाहरुख ने कहा, '100 परसेंट।' सिर्फ यही नहीं शाहरुख ने ये भी कहा था कि वो आर्यन के भी होंठ काट देंगे अगर उन्हें पता चला कि उन्होंने किसी लड़की को किस किया है।

यह भी पढ़ें- जब ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं थी रश्मिका मंदाना, हर तरफ वायरल हो गया था उनका वीडियो

बता दें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. न्यूयॉर्क में सुहाना हॉस्टल में नहीं रहती बल्कि शाहरुख खान ने बेटी के लिए यहां पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा हुआ है. इसके साथ ही सुहाना अक्सर ही दोस्तों के साथ अपने घर पर खूब मस्ती करती देखी जाती हैं।

यह भी पढ़ें-बैडरूम सीक्रेट : निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा रात में क्यों सो नहीं पाते हैं