26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हें हाथों को जोड़ कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए तैमूर अली खान ने मांगी दुआ,वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) की तस्वीर हुई वायरल फोटो में हाथ जोड़ कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से मरने वालें लोगों के लिए मांगी प्रार्थना

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 12, 2020

तैमूर अली खान ने कोरोनावायरस से मरने वालों के लिए की प्रार्थना

तैमूर अली खान ने कोरोनावायरस से मरने वालों के लिए की प्रार्थना

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की चपेट में आए सभी देश इस समय बड़े ही बुरे दौर से गुज़र रहे हैं। महामारी खत्म होने की बजाए और तेजी से फैलती जा रही है। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते सभी देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिसे से वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस बीमारी से कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसी बीच बॉलीवुड के स्टार किड तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) के बेटे दोनों हाथों को जोड़े दिखाई दे रहे हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा है-'चलिए उन तमाम लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जिनकी जिंदगी का अंत इस कोरोनावायरस से हुआ है।' तैमूर की इस तस्वीर ने करोड़ो लोगों का इमोशनल कर दिया है। तस्वीर में छिपी उनकी मासूमियत हर किसी के दिल को छू रही है। लॉकडाउन के चलते इन दिनों तैमूर घर पर ही रहकर अपने माता-पिता संग क्वारंटाइन एंजाय कर रहे हैं।

बता दें बॉलीवुड के स्टार किड्स में से मीडिया के सबसे फेवरेट तैमूर अली खान ही हैं। जन्म से लेकर अब तक मीडिया और पैपराजी तैमूर की हर एक झलक को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। तैमूर को भी मीडिया की आदत सी लग चुकी है। इसलिए अक्सर वो भी उनके साथ बातचीत करते हुए या फिर उन्हें देखते हुए नज़र आते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। कोरोनावायरस के चलते सभी पैपराजी को छुट्टी दे दी गई है।