
Hamare Barah
अन्नू कपूर स्टारर मूवी 'हमारे बारह' (Hamare Baarah) मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। मूवी के कलाकारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब मूवी प्रोड्यूसर्स ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।
फिल्म के प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। उनका कहना है कि इस मूवी के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को कुछ अंजान लोगों की तरफ से जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि निश्चित रहें उन पर किसी तरह का कोई अटैक नहीं होगा।
बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर की मूवी ‘हमारे बारह’ को कमल चंद्रा ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में पार्थ समथान, अश्विनी कलसेकर, मनोज जोशी, परितोष त्रिपाठी, राहुल बग्गा जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। अब खबर है कि इस फिल्म के कलाकारों को धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि ये फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Published on:
25 May 2024 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
