scriptstory behind amitabh bacchan surname | इस वजह से अमिताभ का सरनेम पड़ा था बच्चन | Patrika News

इस वजह से अमिताभ का सरनेम पड़ा था बच्चन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2021 01:30:08 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

आज सिनेमा जगत में सरनेम बहुत महत्व है। यदि किसी कलाकार नाम के पीछे कपूर, बच्चन जैसे उपनाम जुड़े हुए है तो इसके बाद वह किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। चाहें वह अभिनय से जुड़ा हुआ हो या नहीं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जाति नाम या उपनाम बच्चन के साथ भी एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा हुआ है।

story behind amitabh bacchan surname
इस वजह से अमिताभ का सरनेम पड़ा था बच्चन
अमिताभ बच्चन अभिनेता होने से पहले हिंदी साहित्य के जाने माने कवि हरिवंश राय के पुत्र थे। कवि हरिवंश राय को हिंदी साहित्य में कुछ चुनिंदा विधाओँ में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। लेकिन जब उनकी जाति का नाम राय था तो अमिताभ के साथ बच्चन कैसे जुड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.