scriptstory behind amitabh character name vijay in movies | ऐसे पड़ा था लगातार 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम विजय | Patrika News

ऐसे पड़ा था लगातार 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम विजय

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2021 12:07:47 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

विजय दीनानाथ चौहान पूरा नाम..... फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन का ये डायलॉग जरूर याद होगा। सिर्फ इसी फिल्म में नहीं बल्कि 22 फिल्मों में अमिताभ के किरदार का नाम विजय रखा गया। इसके पीछे क्या वजह थी जिससे मेकर्स को ये नाम इतना पसंद आया।

ऐसे पड़ा था लगातार 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम विजय
story behind amitabh character name vijay in movies
यदि अभिनय की सबसे अच्छी परिभाषा देनी हो तो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम काफी होगा। लगभग पांच दशकों से अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहें हैं। इसीलिए उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है। अपनी दमदार अभिनय शैली की दम अभिनय के इस आधुनिक दौर में भी युवा अभिनेताओं को अमिताभ बच्चन टक्कर देते नजर आते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.