
sonam kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की खबर आखिर कन्फर्म हो ही गई है। लंबे समय से उनकी शादी की डेट को लेकर उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आए दिन शादी की डेट में बदलाव हो रहा था। लेकिन आखिर कपूर परिवार और आनंद के परिवार वालों ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। दरअसल, दोनों परिवार वालों ने शादी की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि शादी 8 मई को मुंबई में ही होगी। इस शादी में एक खास बात ये है कि सोनम ने अपने होने वाले पति के लिए एक खास तोहफा पिछले 16 सालों से संभाल कर रखा है।
प्राइवेट फंक्शन होगा:
बता दें कि उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा गया है, 'कपूर और आहूजा परिवार खुशी के साथ सोनम और आनंद की शादी के डेट की आधिकारिक घोषणा करता है। दोनों की शादी 8 मई को मुंबई में होगी। ये एक प्राइवेट फंक्शन है तो आप लोगों से ये रिक्वेस्ट है कि परिवार की प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाए। आप सभी के प्यार और आर्शीवाद के लिए सबको धन्यवाद।'
फ्यूचर पति के लिए अनमोल गिफ्ट:
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि सोनम ने अपने फ्यूचर पति के लिए 16 सालों से एक अनमोल गिफ्ट संभालकर रखा है। बता दें कि ये गिफ्ट बेहद ही खास है। ये गिफ्ट है एक कविता। एक शो के दौरान सोनम ने कहा था, 'जब वो 16 साल की थीं, तब उन्होंने एक कविता लिखी थी और उसे अभी तक संभाल कर रखा है।'
खुद से किया था ये वादा:
एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा था, 'वैसे तो मैंने कई सारी कविताएं लिखी हैं, लेकिन एक ऐसी कविता है जो मेरे लिए बहुत ही खास है। और उसे मैंने 16 साल की उम्र में लिखी थी। मैंने खुद से वादा किया था कि जब मैं अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ लूंगी तब उसे मैं ये कविता दूंगी। जिस दिन मैं शादी करूंगी, उस दिन अपने पति को मैं ये कविता दूंगी। मैं उसे कहूंगी कि ऐसी लाइफ मुझे चाहिए और आशा है कि हम दोनों इस पर काम करेंगे।'
Published on:
02 May 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
