
stree movie crew experience paranormal activity shoot on haunted road
इन दिनों बॅालीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार रॅाव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' काफी चर्चा में हैं। हाल में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर हर दिन अपडेट्स सामने आ रही है। और इस बार फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है।
निर्देशक अमर कौशिक ने शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि शूटिंग के समय श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को कई तरह के अजीब अनुभवों का सामना करना पड़ा। रात की शूटिंग के दौरान, मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने टीम को आगाह किया कि वह रात को इस सड़क पर शूटिंग नहीं करें।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और रात में शूटिंग चालू रखी। शूटिंग के दौरान कई तरह के अजीब वाकये हुए। जैसे पहले तो कैमरे का फोकस पुलर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। इसके बाद बिजली आ-जा रही थी जिसके चलते इसका बल्ब भी दिक्कत देने लगा।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
इसके अलावा डायरेक्टर ने बताया, 'हमारी शूटिंग के एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए और कहा कि हम जिस सड़क पर शूटिंग कर रहे हैं, वो हॉन्टेड है और वहां कोई नहीं जाता।' गांववालों के मना करने पर भी मेकर्स ने इस बात पर बिना गौर किए फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया। बता दें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
Published on:
05 Aug 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
