16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेट पर स्टंट करते इस मशहूर कलाकार की मौत, फिल्म ‘वेटुवन’ की शूटिंग करते समय पलटी कार, वीडियो वायरल

Stuntman Dies: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उस दुखद घटना से कुछ मिनट पहले का है। वीडियो में दिवंगत राजू को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 14, 2025

Stuntman SM Raju Dies

Stuntman SM Raju Dies:

Entertainment News: मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। मशहूर स्टंटमैन एस.एम. राजू का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। वह निर्देशक पा. रंजीत की आने वाली फिल्म 'वेटुवन' की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें एक खतरनाक स्टंट (कार पलटने वाला सीन) करते वक्त यह हादसा हुआ। इस फिल्म में एक्टर आर्या लीड रोल में हैं।

तमिल अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को शेयर किया। उन्होंने लिखा कि यह मानना बहुत मुश्किल है कि राजू अब हमारे बीच नहीं हैं। वह आज सुबह एक स्टंट सीन कर रहे थे, उसी दौरान उनकी जान चली गई।

विशाल ने बताया कि वह राजू को कई सालों से जानते थे और उनकी कई फिल्मों में उन्होंने बेहद खतरनाक स्टंट किए हैं। यह घटना पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी तरफ से गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहने की ताकत दे। मैं उनके परिवार के लिए हमेशा मदद के लिए खड़ा रहूंगा, क्योंकि हम दोनों एक ही फिल्म इंडस्ट्री से हैं और राजू ने कई फिल्मों में अपना अहम योगदान दिया है। दिल से और अपना फर्ज समझते हुए मैं उनका साथ दूंगा। भगवान उनका भला करें।"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उस दुखद घटना से कुछ मिनट पहले का है। वीडियो में दिवंगत राजू को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है; इस दौरान गाड़ी पलट जाती है, जिसके बाद क्रू मेंबर तेजी से दौड़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचते हैं और राजू को बाहर निकालते हैं।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

खबरों के मुताबिक, स्टंटमैन एस.एम. राजू को शूटिंग के दौरान सीने में तेज दर्द हुआ। तुरंत उन्हें नागपट्टिनम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राजू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, "हमारे शानदार कार स्टंट आर्टिस्ट एस.एम. राजू आज एक सीन के दौरान दुनिया छोड़ गए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उन्हें हमारी स्टंट यूनियन और पूरी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी।"

फिल्म 'वेटुवन' के एक्टर आर्या और डायरेक्टर पा. रंजीत ने अब तक इस हादसे पर कोई बयान नहीं दिया है।