
इन दिनों करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रोमोशन जोरों-शोरों से चलरा है। हाल में प्रोमोशन के दौरान की कुछ स्टाइलिश तस्वीरें सामने आई हैं।

उस दौरान करीना कपूर, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर काफी हॅाट दिखाई दीं।

सोनम कपूर ने इवेंट के दौरान डिजाइनर साड़ी पहनी।

स्वरा भास्कर शॅार्ट स्कर्ट संग वाइट टॅाप में काफी क्यूट दिखाई दीं।

करीना कपूर भी जीन्स के कपड़े की डिजाइनर ड्रेस में काफी हॅाट नजर आईं।