
subhash ghai birthday bash
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने 23 जनवरी 2023 को अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्हें विश करने बड़े बड़े दिग्गज पहुंचे। सितारों की महफिल जमी, लेकिन हमेशा की तरह पार्टी की लाइमलाइट भाईजान चुरा ले गए।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जहां भी जाते हैं कैमरे इनकी ओर घूम ही जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ, हालांकि इस बार इनकी क्यूट हरकत ने सभी का ध्यान खींचा। सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे थे।
डायरेक्टर सुभाष घई ने इस दौरान सलमान खान के साथ मिलकर सबके सामने केक कटिंग की, लेकिन इस दौरान भाईजान की क्यूट हरकत कैमरे में कैद हो गई। केक कटिंग वाले वीडियो में सलमान खान की झलकियों पर अब खूब चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- फैशन के चक्कर में अनुष्का शर्मा की हुई फजीहत
वीडियो में देखा जा सकता है सुभाष घई ने केक कट किया और सलमान खान को सबसे पहले खिलाया। पहले तो भाईजान केक खाने की एक्टिंग करते हैं और फिर केक खाते हैं। इसके बाद तुपके से सलमान वहीं बिछे टेबल क्लोथ में हाथ पोंठ लेते हैं। उनकी ये हरकत भले किसी ने न देकी हो, लेकिन ये कैमरे में कैद हो गई है।
सलमान के इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'इतने बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज़ आए हैं लेकिन केक सलमान को साथ लेकर ही कट कर रहे हैं, हर कोई एक अलग लेवल पर उन्हें चाहता है।'
एक यूजर ने सलमान के बॉडीगार्ड को देखकर लिखा है- शेरा अलग ही ऐटिट्यूड में रहता है हमेशा।
एक ने कहा है- सलमान खान ने भी टेबल क्लोथ से ही हाथ पोछा। एक अन्य यूजर ने कहा- शाहरुख ने भी उनके साथ काम किया है, केवल शाहरुख ही नहीं बल्कि अनिल कपूर जैकी श्रॉफ वगैरह ने भी लेकिन उनमें से कोई यहां नहीं।
इस दौरान सलमान काले रंग की टी-शर्ट के साथ मैरून पैंट और ब्राउन रंग की जैकेट पहने हुए थे। बर्थडे पार्टी में सलमान खान, जया बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में शिरकत की। इन सितारों के अलावा सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में जैकी श्रॉफ का भी स्वैग देखने को मिला।
सुभाष घई ने कई हिट फिल्मों का लेखन, निर्माण और निर्देशन किया है। 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'कर्ज', 'हीरो', 'विधाता', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' उनकी कुछ सबसे यादगार फिल्में हैं।
यह भी पढ़ें- राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी
Published on:
24 Jan 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
