
Subhash Ghai Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपने अभिनय से इस फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने कई हिट फिल्म देकर फैंस का दिल जीतने में कामयाब भी हुए हैं। ये बात हर की जानता है कि 70 से 80 के दशक में बनी हर फिल्मों में उन्होंने सुभाष घई के साथ काम करके एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं थी। सुभाष घई का अमिताभ बच्चन को एक बड़ा स्टार बनाने में एक बड़ा हाथ था। लेकिन एक फिल्म के चलते दोनों के बीच ऐसी तनातनी हुई कि इसके बाद से दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया।
यह बात उस समय की है जब सुभाष घई ने फिल्म देवा को बनाने की घोषणा की थी। इस इस फिल्म के लीड रोल के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया था। फैन्स भी अब इस फिल्म के बनने का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे थे। लेकिन ये फिल्म आज तक पूरी नहीं हो पाई ।और सुभाष घई ने अमिताभ के साथ काम करने से इंकार कर दिया।
जब लोगों ने उनसे फिल्म को पूरी ना होने वजह जानना चाही तो एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने इस बात का खुलासा किया था कि हमारे कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस थे। दरअसल फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन जब सेट पर बैठे थे तब उन्होंने स्क्रिप्ट की कुछ चीजें को जानने के लिए अपने असिस्टेंट से सुभाष घई को बुलाने को कहा। उनका असिस्टेंट जब सुभाष घई के पास पहुंचा, और कहा कि अमिताभ बच्चन सर ने आपको बुलाया है उन्हें स्क्रिप्ट की कुछ चीजें के बारे में डिस्कस करना चाहते हैं। तो सुभाष घई को यह बात काफी खराब लगी। उन्होंने तरमत ये कहकर असिस्टेंट के भगा दिया कि अमिताभ जी से कहिए अगर कुछ डिस्कस करना है तो मेरे पास यहां आकर बात करें। इसके बाद सुभाष ने कुछ दिनों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और फिल्म बंद करने की घोषणा कर दी।
Updated on:
11 Aug 2021 05:01 pm
Published on:
11 Aug 2021 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
