19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी में विलेन बन गए सुभाष घई, 20 साल पहले क्यों साइन कराया था ये कॉन्ट्रैक्ट?

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई मूवीज में काम किया है। इनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा धमाल मचाया है। इनकी जोड़ी भी लोग काफी पसंद किया करते थे।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Jan 14, 2024

sanjay_dutt_and_madhuri_dixit.jpg

माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करने से पहले संजय दत्त के प्यार में थीं। संजय से माधुरी को इतना प्यार था कि एक बार सुभाष घई को एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाना पड़ गया।

‘थानेदार’ से आए थे करीब
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और उनका साथ पसंद भी किया गया। एक समय ऐसा भी आया जब लोग बी टाउन में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं और क्या उन्हें कभी शादी के बंधन में बंधना चाहिए जैसी चर्चा जोरों पर थी।
फिल्म 'थानेदार' से ही इन दोनों की जोड़ी बहुती करीब आ गई थी। उनकी रील लाइफ की जोड़ी को भी देखकर लोग मानते थे कि वे रियल लाइफ में भी शानदार दिखेंगे। माधुरी दीक्षित अपने काम में बहुत प्रोफेशनल थी। इसके बावजूद सुभाष घई ने उनकी लव स्टोरी से डरते हुए उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट करवा लिया था।


इसलिए करवाया था कॉन्ट्रैक्ट
खलनायक मूवी में टाइटल रोल में हैं संजय दत्त। फिल्म में वैसे तो जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की जोड़ी है। लेकिन असर जिंदगी में उनका जुड़ाव संजय दत्त के साथ था। दोनों के प्यार की कहानी से फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई का डर बढ़ता जा रहा था। सुभाष घई को डर था कि फिल्म की शूटिंग के बीच में ही माधुरी दीक्षित और संजय दत्त कहीं शादी न कर लें।
उन्हें इस बात का डर था कि अगर ऐसा हुआ तो इसका असर फिल्म की कहानी पर पड़ेगा जिसका खामियाजा भी फिल्म को भुगतना पड़ेगा। इस डर से बचने के लिए डायरेक्टर सुभाष घई ने एक तरकीब निकाली। उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट बनाया और इस कॉन्ट्रैक्ट को संजय दत्त और माधुरी दीक्षित दोनों से साइन करवा लिया।
ये लिखा था कॉन्ट्रैक्ट में
इस कॉन्ट्रेक्ट में लिखा था कि जब तक फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाती और रिलीज नहीं हो जाती तब तक वो दोनों आपस में शादी नहीं करेंगे। दरअसल सुभाष घई नहीं चाहते थे कि लोगों का ध्यान किसी भी तरह से फिल्म से हट कर माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर चला जाए।