
Aamir Khans Mogul
आमिर खान ( Aamir Khan ) की आगामी फिल्म 'मोगुल' ( Mogul ) की शूटिंग शुरू करने से पहले सुभाष कपूर ( Subhash Kapoor ) , ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) को निर्देशित करेंगे। फिल्म का नाम होगा 'मैडम जी' ( Madam ji ) और फिल्म ऋचा चड्ढा, सौरभ शुक्ला और अक्षय ओबेरॉय स्टारर होगी।
'जॉली एलएलबी 2' के निर्देशक सुभाष कपूर हाल ही में शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे। खबर है कि फिल्म अक्टूबर के मध्य में फ्लोर पर जाएंगी और टीम लगातार एक महीने तक शूटिंग करेगी। यहां पर जहांगीराबाद, महमूदाबाद, ला मार्टिनियर कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज, मलिहाबाद और अन्य कई स्थानों पर शूटिंग की योजना बनाई गई है।
आमिर खान ने पिछले साल सुभाष कपूर पर 'मीटू' कैंपेन के तहत आरोप लगने के बाद 'मोगुल' करने का विचार टाल दिया था। उन्होंने कहा था कि निर्देशक सुभाष कपूर के आरोपों से बरी होने के बाद ही वह फिल्म करेंगे। बता दें कि फिल्म 'मोगुल' टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की जीवनी पर बेस्ड है। फिल्म में आमिर खान गुलशन कुमार की भूमिका में नजर आएंगे।
Published on:
15 Sept 2019 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
