26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रेल फूल के नाम पर बनी थी बॉलीवुड की ये फिल्में, नाम सुनकर छूट जाएगी हंसी

फिल्मकार सुबोध मुखर्जी ने तो April Fools विषय पर फिल्म ही बना डाली।    

less than 1 minute read
Google source verification
movies based on april fools

movies based on april fools

पूरी दुनिया में मूर्ख दिवस या अप्रेल फूल 01 अप्रेल (April Fools) को मनाया जाता है। इस दिन अच्छे खासे समझदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति भी मूर्ख बनने, बनाने या कहलाने में खुशी महसूस करते हैं। फिल्म उद्योग में भी पहली अप्रेल यानी मूर्ख दिवस के दिन एक दूसरे को मूर्ख बनाने का चलन है। फिल्मकार सुबोध मुखर्जी ने तो इस विषय पर फिल्म ही बना डाली।

सुबोध मुखर्जी ने वर्ष 1964 में अप्रेल फूल बनाई थी। विश्वजीत और सायरा बानो जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के गीत उन दिनों काफी लोकप्रिय हुए थे। शंकर-जयकिशन के संगीत निर्देशन में मोहम्मद रफी की आवाज में रचा बसा यह गीत 'आ गले लग जा' और 'कह दो कह दो जहां से कह दो...' आज भी श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

इसी तरह इस फिल्म में मोहम्मद रफी की आवाज में हसरत जयपुरी रचित फिल्म का टाइटल गीत 'अप्रेल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया' आज भी श्रोताओं के बीच लोकप्रिय है और गाहे, बगाहे रेडियो और टीवी पर सुनाई दे जाता है। आज के दिन तो इसकी याद की जाती है।